Saturday 20 May 2017

#2594
तो राजस्थान में स्कूल बैग हो जाएंगे महंगे। जीएसटी में 28 प्रतिशत टैक्स।
=============
देश भर में एक जुलाई से समान कर प्रणाली (जीएसटी) लागू होने से राजस्थान में स्कूली बैग महंगे हो जाएंगे। एक ओर सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है तो दूसरी ओर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपने बच्चों के लिए स्कूल बैग महंगा खरीदना पड़ेगा। राजस्थान में अब तक 500 रुपए के स्कूल बैग पर वेट लागू नहीं था। गरीब अभिभावक भी 200 रुपए में बच्चे के लिए स्कूल का बैग खरीद सकता था। लेकिन अब जीएसटी लागू होने से स्कूल बैग सहित सभी प्रकार के बैग पर 28 प्रतिशत टैक्स देना होगा। यानि 400 रुपए वाला बैग अब 512 रुपए में उपलब्ध होगा। राजस्थान में स्कूल बैग का निर्माण करने वाले छोटे-बड़े कारखाने कोई 500 बताए जाते हैं। इनमें कोई 30 हजार श्रमिक कार्य करते हैं। पुरानी व्यवस्था में 500 रुपए से अधिक की कीमत वाले बैग पर साढ़े 14 प्रतिशत वेट देना होता था, लेकिन अब तो सभी प्रकार के बैग पर 28 प्रतिशत टैक्स देना होगा। राज्य सरकार भी सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क बैग उपलब्ध करवाती हैं। लेकिन अब सरकार को भी महंगे बैग खरीदने होंगे। इसी प्रकार स्वयंसेवी संस्थाओं को भी महंगे बैग देने पड़ेंगे। स्कूल बैग के निर्माण में लगे व्यक्तियों को मानना है कि 28 प्रतिशत के टैक्स की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जानकारी में नहीं लाई गई। यदि प्रधानमंत्री को बताया जाता तो वे कम से कम स्कूल बैग को तो महंगा नहीं होने देते। लोगों का मानना है कि अब भी यदि मोदी को पता चल जाए तो वे स्कूल बैग को टैक्स के दायरे से बाहर कर देंगे। 
(एस.पी.मित्तल) (20-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment