Tuesday 9 May 2017

#2545
तो आखिर मंत्री अनिता भदेल ने पूरी करा ही ली क्रिकेट प्रतियोगिता
=======================
7 मई को बड़े ही तामझाम और उत्साह के साथ अजमेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। कोई 23 दिन चली इस प्रतियोगिता को  कितनी मुसीबतों के साथ पूरा कराया, यह प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल अच्छी तरह जानती है। प्रतियोगिता की शुरूआत के समय ही आलोचना भी शुरू हो गई  और किसी ने नहीं बल्कि भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने ही कहा कि इस प्रतियोगिता को श्रीमती भदेल अपने निर्वाचन क्षेत्र के 32 वार्डो में ही करवा रही है। अच्छा होता कि यह प्रतियोगिता अजमेर शहर के सभी 60 वार्डो में होती। ऐसी आलोचनाओं को ध्यान में रखते हुए ही भदेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना के प्रचार का मुद्दा भी जोड़ दिया। प्रतियोगिता वाले चन्दबरदाई खेल स्टेडियम में भी योजना का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही समापन समारोह में शामिल टीमों के खिलाडिय़ों के हाथों में जो तख्ती थी उन पर राज्य सरकार की योजना का उल्लेख था। यानि श्रीमती भदेल ने यह दिखाने का प्रयास किया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि क्रिकेट प्रतियोगिता करवाकर भदेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में युवाओं के बीच जागृति पैदा की है। श्रीमती भदेल ने आलोचनाओं के बीच ही यह भी दर्शाया कि उनकी इस प्रतियोगिता का केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है। यहीं वजह रही कि 14 अप्रैल को शुभारंभ के समय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सी आर चौधरी आदि उपस्थित रहे तो 7 मई को समापन वाले दिन प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, खेलमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर आदि उपस्थित थे। केन्द्र और राज्य के मंत्रियों ने श्रीमती भदेल की प्रशंसा भी की। मंत्रियों का कहना रहा कि इस प्रतियोगिता से जहां युवाओं के बीच खेल भावना बढ़ी वहीं सरकारी योजनाओं का  प्रचार भी हुआ। श्रीमती भदेल के लिए यह अच्छी बात है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में सभी 32 वार्डो में युवाओं का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो गया है। चूंकि एक वार्ड से दो-दो टीमों का चयन हुआ इसलिए एक वार्ड में कम से कम 30 युवा तो श्रीमती भदेल से सीधे जुड़ ही गए। भदेल का कहना है कि इस प्रतियोगिता में सब कुल मिलाकर कोई 11 सौ युवाओं ने भाग लिया। श्रीमती भदेल ने इस प्रतियोगिता को कितनी गंभीरता से लिया इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमों को क्रमश: 31 हजार व 21 हजार रुपए के पुरस्कार दिए गए।
एस.पी.मित्तल) (07-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment