Friday 12 May 2017

#2564
आईपीएल की सट्टेबाजी से जुड़े बंटी खंडेलवाल की अजमेर में तलाश।
मुकेश सेठी का नाम भी सामने आया। 
=================
12 मई को अजमेर पुलिस आईपीएल के सट्टेबाज बंटी खंडेलवाल को ढूंढने में लगी रही। अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल को यूपी पुलिस से इत्तला मिली कि कानपुर में 10 मई को हुए आईपीएल के मैच में जो सट्टेबाजी हुई, उसमें अजमेर का सटोरिया बंटी खंडेलवाल भी शामिल है।  धोलाभाटा में रहने वाला बंटी खंडेलवाल भले ही एक प्रसिद्ध हलवाई का बेटा हो, लेकिन उसकी गिनती देश के कुख्यात सटोरियों में होती है। बंटी कितना बड़ा सटोरिया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसका नाम उन तीन सटोरियों ने लिया है, जिन्हें कानपुर पुलिस ने होटल ग्रीनलैंड के कमरा नम्बर 201 से गिरफ्तार किया था। इसी होटल में आईपीएल की गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना तथा रविन्द्र जडेजा ठहरे हुए थे। इन सटोरियों के नाम है महाराष्ट्र के नयन शाह और कानपुर के विकास और रमेश कुमार। इन तीनों सटोरियों के पास से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। कानपुर में 10 मई को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच हुए मैच में कप्तान रैना सस्ते में आउट हो गए। आरोप है कि रैना के खेल पर सटोरिए हावी थे। अजमेर पुलिस जब बंटी खंडेलवाल के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही थी, तभी मुकेश सेठी का नाम भी सामने आया। मुकेश सेठी और बंटी खंडेलवाल का अधिकांश समय दुबई में गुजरता है। माना जा रहा है कि मुकेश सेठी दुबई में बैठ कर क्रिकेट में सट्टेबाजी का काम करता है। अजमेर पुलिस ने अब तक जो कार्यवाही की है उसमें बिजयनगर से अनेक मोबाइल फोन और उपकरण जब्त किया जाना बताया जा रहा है। कानपुर पुलिस भी अजमेर पहुंच रही है। 
(एस.पी.मित्तल) (12-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment