Tuesday, 17 May 2016

18 मई की रात को अजमेर के मदार गेट पर आएंगे खाटू के श्याम बाबा।

#1354

यह आस्था और भरोसे का मामला है। 
--------------------------------------------
अजमेर के मदारगेट चौराहे पर गत 23 वर्षों से खाटू के श्याम बाबा के सम्मान में भजन संध्या हो रही है। 22 मई 1994 को जब पहली बार भजन संध्या की गई तो भक्तों की संख्या कुछ कम थी, लेकिन तीन-चार वर्ष में ही भजन संध्या में भक्तों की संख्या इतनी हो गई कि मदार गेट का चौक छोटा पडऩे लगा। भजन संध्या को आयोजित करने वाले गोपाल चन्द गोयल, विमल गर्ग, देवेश्वर प्रसाद गुप्ता, अनिल खंडेलवाल, डॉ. गोपाल अग्रवाल, मामा सीताराम आदि से कई कहा कहा गया कि भजन संध्या किसी बड़े स्थान पर की जाए ताकि श्रद्धालु सुविधा के साथ भजनों का आनंद ले सके। लेकिन आयोजकों ने मदार गेट के बजाए किसी अन्य स्थान पर भजन संध्या करने से इंकार कर दिया। आयोजकों का कहना है कि अजमेर के श्याम भक्तों और श्रद्धालुओं की आस्था और भरोसा है कि भजन संध्या के समय खाटू के श्याम बाबा खुद मदार गेट चौक पर ही आते हैं। इस आस्था और विश्वास की वजह से ही मदार गेट चौक पर ही भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस बार भी 18 मई की रात को 9 बजे से भजन संध्या शुरू होगी, जिसमें खुद श्याम बाबा आकर श्रद्धालुओं और भक्तों को आशीर्वाद देंगे। 18 मई को होने वाली भजन संध्या में इस बार सुप्रसिद्ध भजन गायक वृंदावन की साध्वी पूनम दीदी, गुडग़ांव के नरेश सैनी, अजमेर के विमल गर्ग, जयपुर की निजाम एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। 
बालाजी के मंदिर में की मूर्ति स्थापना:
आयोजकों ने बताया कि 22 मई 1993 को मदार गेट स्थित सूरज कुंड बालाजी के मङ्क्षदर में श्याम बाबा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इसके बाद से ही हर वर्ष श्याम वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इस दो दिवसीय उत्सव में पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार भी 17 मई को शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्याम बाबा के विभिन्न चरित्रों की झांकियां प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
(एस.पी. मित्तल)  (17-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment