Thursday 12 May 2016

अजमेर के पूर्व सांसद रासासिंह रावत ने पीएम मोदी से मुलाकात की। राजनीतिक पुनर्वास की उम्मीद।


---------------------------------------
रावत की पीएम मोदी से मुलाकात को राजनीतिक पुनर्वास से जोड़कर देखा जा रहा है। रावत को इस बात का मलाल है कि वे पांच बार लोकसभा के सांसद चुने गए है, लेकिन राज्य और केन्द्र में अब भाजपा की सरकार होने के बाद भी उन्हें राजनीति में खासकर कोई पद नहीं मिला है। हालाकि रावत ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात कर कोई जिम्मेदारी देने का आग्रह किया था। रावत का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में उन्होंनेे पांच बार अजमेर से लोकसभा का चुनाव जीत कर भाजपा को मजबूत किया है। अभी भी वे पूर्णरूप से स्वास्थ्य है और सरकार के कोई भी दायित्व निभा सकते है। अजमेर संसदीय क्षेत्र में रावत समुदाय में भी उनका प्रभाव है। यह बात अलग है कि अजमेर जिले में भाजपा के दो विधायक रावत समुदाय के है। इनमें से पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत को तो मुख्यमंत्री ने हाल ही में संसदीय सचिव बना कर राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। ऐसे में देखना होगा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद रावत को क्या फायदा होता है।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (12-05-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment