Thursday 5 May 2016

फिर बिगड़ी मदारगेट की यातायात व्यवस्था। सुधार के लिए चौपहिया वाहनों पर लगाई थी रोक।


-------------------------------------------
अजमेर शहर के सबसे व्यस्तम और भीड़ भरे बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए 3 माह पहले चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। नि:संदेह इस रोक से मदारगेट की यातायात व्यवस्था में सुधार हो गया। मदारगेट के व्यापारियों के आग्रह पर बाजार में ठेलेवालों को भी हटा दिया गया और दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। बड़े अधिकारियों के दबाव के चलते टे्रेफिक पुलिस ने शुरू में तो ईमानदारी के साथ काम किया, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेफिक पुलिस की ईमानदारी समाप्त या कम हो गई है। चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर तो अभी भी रोक है, लेकिन मदारगेट बाजार में ठेलेवालों और दुकानदारों के अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। मदारगेट चौक पर एक बंद पड़ी हलवाई की दुकान के बाहर अतिक्रमण कर 3-3 दुकानें संचालित हो गई है। इतना ही नहीं ठेले वालों ने अपना सामान बाजार में जमीन पर रखकर बेचना शुरू कर दिया है। चूंकि ट्रेफिक पुलिस ईमानदारी नहीं दिखा रही है इसलिए दुकानदारों ने अपना सामान भी 10-10 फीट तक दुकान के आगे रखना शुरू कर दिया है। यानि मदारगेट की यातायात व्यवस्था पहले की तरह हो गई है। दुकानों के बाहर दुपहिया वाहन भी बेढंगे तरीके से खड़े किए जाते है जिसकी वजह से पैदल चलने में भी परेशानी होती है। शुरू में जिला पुलिस के जवानों को निगरानी के लिए मदारगेट चौक पर बैठाया गया था, लेकिन अब ऐसे जवानों को भी हटा लिया गया है। ऐसे में ट्रेफिक पुलिस की पूरी तरह मौज हो गई है।

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (05-05-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment