Monday 9 May 2016

बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा की स्मृति में हुई लेखन प्रतियोगिता।


------------------------------------------- 
देश के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार अजमेर निवासी मनोहर वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अजमेर के वैशाली नगर स्थित ब्लॉसम स्कूल में लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों को लॉयन्स क्लब उमंग के राजेन्द्र गांधी की ओर से नकद ईनाम भी दिए गए। 9 मई को स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में पंजाब नेशनल बैंक के दिल्ली स्थित मुख्यालय में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत वेद माथुर ने कहा कि बाल साहित्य में मनोहर जी ने जो पहल की और जो लिखा उसका मुकाबला आज संभव नहीं है। बच्चों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक मनोहर जी की लिखी पुस्तकों को पढ़ें। समारोह में मेरा कहना रहा कि मनोहर जी की पुस्तकों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होना चाहिए। मनोहर जी की पुस्तकों से बच्चों के मस्तिष्क सकारात्मक सोच में विकसित होगा। समारोह में उत्सव मंच के अध्यक्ष राकेश आनंदकर ने कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है। प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिलीप पारीक ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छे तरीके से लेखन का काम किया है। इस मौके पर पारीक ने मनोहर वर्मा द्वारा लिखित गिलहरी और अनार की कहानी भी बच्चों को पढ़कर सुनाई। समारोह में स्व. वर्मा की पुत्री इन्दू आर्य और निधि वर्मा भी उपस्थित रही। अंत में स्कूल के निदेशक अशोक कश्यप ने सभी का आभार प्रकट किया। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (09-05-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment