Saturday 14 May 2016

रियांबड़ी के एसडीओ आर.एस. गुर्जर ने किया सीएम वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप काम।

#1350

---------------------------------------
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहती हैं कि इन दिनों प्रदेशभर में न्याय आपके द्वार के जो शिविर लग रहे हैं, उनमें ग्रामीणों को हाथों हाथ राहत प्रदान की जाए। सीएम की इस मंशा के अनुरूप ही 12 मई को अजमेर संभाग के नागौर जिले के रियांबड़ी के एसडीओ आर.एस. गुर्जर ने टहला के शिविर में रतनाराम को हाथों हाथ राहत दी। रतनाराम गत 32 वर्षों से राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण की कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। सारे दस्तावेज होने के बाद भी भूमि की खातेदारी रतनाराम के नाम नहीं हो रही थी। लेकिन 12 मई को न्याय आपके द्वार के टहला कैम्प में जब एसडीओ गुर्जर के सामने यह मामला आया तो उन्होंने राजस्व लोक अदालत के अध्यक्ष के अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कैम्प में ही नामांतरण कर दिया। इससे रतनाराम की आंखों में आंसू आ गए। यहां यह उल्लेखनीय है कि आर.एस. गुर्जर हाल ही में तहसीलदार से पदोन्नत होकर आरएएस बने हैं और रियांबड़ी में एसडीओ के पद पर गुर्जर की पहली नियुक्ति है। 
(एस.पी. मित्तल)  (13-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment