Tuesday 3 May 2016

गांव ही कर सकता है देश को मजबूत। जी मीडिया के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने अजमेर में कहा।



--------------------------------------------
देश दुनिया के ख्याति प्राप्त जी मीडिया समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा ने कहा कि यदि देश को मजबूत करना है तो पहले गांव को मजबूत करना होगा। 3 मई को अजमेर के आजाद पार्क में एकल विद्यालय के अंचल प्रणाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष चन्द्रा ने कहा कि गांव सक्षम हो गया तो देश और समाज अपने आप मजबूत हो जाएगा। देश की आजादी के बाद महात्मा गांधी ने तब के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को एक पत्र लिखा था, जिसमें गांव को सक्षम बनाने का सुझाव दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से महात्मा गांधी का निधन हो गया और इसके बाद दिल्ली में सत्ता केन्द्रित होकर रह गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने 27 वर्ष पहले झारखंड से एकल विद्यालय अभियान की शुरुआत की। मुझे खुशी है कि आज देश के 54 हजार गांवों में एकल विद्यालय के माध्यम से वंचित बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। चूंकि में इस अभियान का ग्लोबन चेयरमैन हंू इसलिए मेरा भी यह दायित्व बनता है कि मैं एकल विद्यालय का विस्तार करता चला जाऊं, इसलिए हमने एक लाख गांवों में एकल विद्यालय चलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि मैं तो अकेला चला था और कारवां जुड़ता गया। एक संस्मरण सुनाते हुए सुभाष चन्द्रा ने कहा कि नरेन्द्र भाई के प्रधानमंत्री बनने के बाद एकल विद्यालय से जुड़े हम लोगों ने मुलाकात की। हम चाहते थे कि एकल विद्यालय अभियान को सरकार भी मदद करें। लेकिन नरेन्द्र भाई ने कहा कि एकल विद्यालय अभियान आज बहुत मजबूत स्थिति में खड़ा है, इसलिए सरकारी सहयोग न लिया जाए। हमें भी नरेन्द्र भाई का सुझाव अच्छा लगा और अब हमने तय किया है कि एकल विद्यालय को चलाने में सरकार का कोई सहयोग नहीं लेंंगे। उन्होंने बताया कि एकल विद्यालय के आचार्य को मात्र एक हजार रुपए प्रतिमाह का पारिश्रमिक दिया जाता है। इस अभियान में कोई 60 हजार आचार्य सक्रिय हैं। हमारा आचार्य सिर्फ शिक्षा ही नहीं देता बल्कि स्वास्थ्य, रोजगार व समाज से जुड़ृी अन्य बातों की भी जानकारी देता है। यही वजह है कि एकल विद्यालय के आचार्य को अपने गांव में सम्मान की निगाहों से देखा जाता है। 
सुभाषचन्द्रा का अभिनंदन:
मीडिया से जुड़ा होने के कारण समारोह के आयोजकों ने डॉ. सुभाष चन्द्रा का अभिनंदन मुझसे करवाया है। मैंने रेश्मी दुपट्टा पहना कर डॉ. चन्द्रा का अभिनंदन किया। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (03-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment