Tuesday 17 May 2016

ओम के उच्चारण को लेकर योग पर विवाद क्यों। योग तो सबके लिए फायदेमंद है। टीवी चैनल इस देश पर रहम करें।

#1356

--------------------------------------------
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं। देशभर में एक माह के शिविर लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मंत्रालय ने एक गाइड लाइन जारी की है। यह गाइड लाइन सामान्य बात है, लेकिन 17 मई को टीवी न्यूज चैनल वालों ने बेवजह का विवाद खड़ा कर दिया है। चैनल वालों ने हालात इतने बिगाड़े हैं कि योग को लेकर हिन्दू और मुसलमानों को आमने-सामने कर दिया है। मंत्रालय की गाइड लाइन में कहा गया है कि योग शिविर की शुरुआत ओम उच्चारण से होगी। लेकिन इस ओम शब्द पर ही चैनल वालों ने विवाद खड़ा कर दिया है। देश विरोधी चैनलों ने अपने स्टूडियो में मुस्लिम धर्म गुरुओं, मौलवियों आदि को बैठा लिया और यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मुस्लिम धर्म में ओम का उच्चारण किया जा सकता है? स्वाभाविक है कि धर्म गुरु ओम के उच्चारण से इंकार ही करेंगे। मुस्लिम धर्म गुरुओं के इंकार को चैनल वाले सीधे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जोड़ रहे हैं। अपनी मानसिकता से ही कहा जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ओम का उच्चारण करवा कर संघ का हिन्दूवादी ऐजेंडा लागू कर रही है। जबकि मंत्रालय ने शिविर के लिए एक गाईड लाइन जारी की है। शिविर में शामिल यदि कोई मुसलमान योग शुरू करने से पहले ओम का उच्चारण नहीं करता है तो उस पर ओम के उच्चारण की कोई बाध्यता भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी एक अच्छे कार्य को विवादस्पद बनाया जा रहा है। जबकि योग तो सबके लिए फायदेमंद हैै। योग से देश का हर नागरिक स्वस्थ और निरोगी बने इसके लिए ही आयुष मंत्रालय 21 मई से ही एक माह के शिविर आयोजित करवा रहा है। इसके अंतर्गत देशव्यापी शिविरों में योग विशेषज्ञ आम लोगों को नि:शुल्क सलाह देंगे। विशेषज्ञों की देख-रेख में ही योग करवाया जाएगा। अच्छा हो कि चैनल वाले आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन को सकारात्मक सोच के साथ प्रसारित करंे। हिन्दू और मुसलमानों को लेकर देश में पहले ही संवेदनशील स्थिति बनी हुई है। अपराधीतत्व दंगा-फंसाद करवाने के लिए तैयार बैठे हैं। आज देश में किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं है कि धर्म के विरुद्ध किसी से अचारण करवाया जाए।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (17-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment