Saturday 14 May 2016

सुनील दत्त जैन की पहल को बढ़ावा मिलना चाहिए। पुत्र की सगाई का निमंत्रण व्हाट्सएप और एसएमएस पर दिया।

#1351

---------------------------------------
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अजमेर महानगर के संघ चालक सुनील दत्त जैन के पुत्र सुनीत का सगाई समारोह 12 मई को पुष्कर स्थित पुष्कर फोर्ट परिसर में सम्पन्न हुआ। इस समारोह के लिए जैन ने कोई निमंत्रण पत्र नहीं छपवाया और न ही किसी के घर जाकर निमंत्रण दिया। जैन ने व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए मोबाइल फोन पर सगाई समारोह की सूचना भिजवाई। जैन की यह पहल वाकई सराहनीय है। इस पहल को आगे बढ़ाए जाने की जरुरत है। ऐसे समारोह के निमंत्रण पत्रों पर हजारों रुपया खर्च होता है और फिर वितरण में भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि व्हाट्सएप और एसएमएस तकनीक से सूचना भिजवाई जाती है तो न केवल धन की बचत होगी, बल्कि एक-एक व्यक्ति को निमंत्रण पत्र देने से भी बचा जा सकेगा। 12 मई को पुष्कर फोर्ट में जितने भी मेहमान आए उन सभी के पास एसएमएस अथवा व्हाट्सएप की ही सूचना थी। आने वालों में संघ के प्रदेशस्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, सरकार के मंत्री आदि लोग शामिल थे। सभी ने सुनील दत्त जैन की इस पहल का स्वागत किया। जो पहल जैन ने की है उम्मीद है कि अजमेर में अन्य प्रभावशाली लोग भी इसी तरह निमंत्रण भिजवाएंगे। शहर के लोगों को भी ऐसे निमंत्रण स्वीकार करने की आदत डाल लेनी चाहिए। वाकई अब वह समय गुजर गया , जब बड़ी संख्या में निमंत्रण पत्र छपवाए जाएं और फिर एक-एक के घर जाकर निमंत्रण पत्र को दिया जाए। जैन ने अपने पुत्र के सगाई समारोह से जो सकारात्मक पहल की है, उसके लिए जैन परिवार बधाई का पात्र है। जैन संघ की गतिविधियों में ही सक्रिय नहीं है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शहर भर में जैन की सक्रियता रहती है। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (13-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment