Wednesday 11 May 2016

शेखावत ने अमरीका मे रखा राज्य सरकार का पक्ष।



--------------------------------------------
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह शेखवत ने 10 मई को वाशिंगटन स्थित अमरीका के विदेश मंत्रालय में वसुंधरा राजे सरकार की विदेश नीति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।  मालूम हो कि भारत अमरीका  के आपसी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से शेखावत इन दिनों अमरीका के दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय प्रतिनिधि मंडल में शामिलम सदस्यों ने 10 मई को विदेशी मंत्रालय के अधिकारियों से संवाद किया। इसी क्रम में शेखावत ने राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार की विदेशी नीति की विस्तृत जानकारी दी। शेखावत ने बताया कि विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। सरकार ने उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक रियायते भी दी है। सरकार की ओर से होटल, शिक्षा, चिकित्सा, आईटी के क्षेत्र में सहयोग करने पर रियायती दर पर जमीन भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर अमरीका के विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारी के.रेड्डी, मिशेल रोसेथल आदि भी उपस्थित थे। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (11-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment