Sunday 5 April 2015

अजमेर निगम ने 490 भवनों को अवैध माना हाईकोर्ट में सूची पेश की

अजमेर निगम ने 490 भवनों को अवैध माना
हाईकोर्ट में सूची पेश की
अजमेर: अजमेर नगर निगम के शहर भर में 490 व्यावसायिक और आवासीय भवनों को अवैध माना है। ऐसे चिन्हित अवैध भवनों की सूची निगम की ओर से हाईकोर्ट में भी प्रस्तुत की गई है। निगम के सीईओ सीआर मीणा ने बताया कि एक जनहित याचिका में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अवैध भवनों के बारे में जानकारी मांगी थी। इसी आधार पर अगस्त 2014 के रिकॉर्ड अनुरुप निगम ने 490 व्यावसायिक व आवासीय भवनों को नियम विरूद्ध माना। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुरुप ही ऐसे अवैध भवनों की सूची प्रस्तुत कर दी गई है और अब ऐसे भवनों को तोडऩे और सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। अगस्त 2014 के बाद बने अवैध निर्माणों की भी सूची बनाने का काम जारी है।
निगम द्वारा बनाई गई सूची में दयानंद कॉलोनी में विकास अग्रवाल, न्यू गीता कॉलोनी में गोपाल, आर के मार्बल के पास पुष्कर रोड के राकेश बाहेती, न्यू गीता कॉलोनी में श्रीमती विमला गोधा, फॉयसागर रोड फिल्टर प्लांट के पास विमल काबरा, श्रीया की कॉलोनी रामनगर में महेन्द्र कुमार श्रीया, मानसरोवर कॉलोनी के बाहर मनोज नानकानी, फिल्टर प्लांट के पास प्रदीप जैन, अंदरकोट में मंसूर खान, डिग्गी चौक से इब्राहिम, डिग्गी तालाब के पास अतुल साजिद खान पुत्र अब्दुल करीम खान, मातृ मंदिर डिग्गी बाजार ठठेरा चौक देवकरण, मौहल्ला शोरग्राम में कादरी बाबा, मलूसर रोड में मनोज रंगवानी, पहाडग़ंज शमशान रोड के पीछे गुरुबख्श सिंह पुत्र बाबा सिंह, अजयनगर मेन रोड पर दिलीप कुमार मिर्चूमल, जवाहर की नाडी वकील कॉलोनी शिबू पी जोजफ, शीला जोजफ, रिदिश सैन, तारागढ़ रोड कनक हाऊस के सामने दिलीप कुमार मिर्चूमल, रामगंज सब्जीमंडी में सुभाषचंद माहेश्वरी, ब्यावर रोड मधु अग्रवाल, अरिहंत कॉम्पलेक्स ब्यावर रोड में एडवोकेट माहेश्वरी, एचएचटी पानी की टंकी ब्यावर रोड पर पुरुषोतम, श्रीराम प्रकाश त्यागी, खानपुरा डेयरी के पास जीवनराम, ब्यावर रोड एचएमटी पानी की टंकी के सामने महेन्द्र सिंह, भंवरलाल, खानपुरा रोड पर बंशीलाल गोपीलाल, खानपुरा डेयरी के पास गुलाबचंद सिरोया, देवीलाल, खानपुरा रोड चिश्ती नगर इरफान अंसारी, खानपुरा डेयरी के पास शंकरलाल देवलाल, नारीशाला बस स्टेण्ड चौराहा दीपक सोनी, अशोक सोनी तथा जयपाल सिंह, करतार सिंह, धानका बस्ती जगदम्बा भवन आशागंज में हरीश कुमार लादूराम, केसरगंज सेंट एन्सलम्स स्कूल के पास मिर्चूमल, सिद्धी मेडिकल स्टोर, दीपक एजेन्सी के सामने ब्यावर रोड सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल के पास ईश्वर गिदवानी की मेट्रो होटल, माता के मंदिर के पास चांदबावड़ी, निर्मल पारवानी, राजेन्द्र स्कूल शनि मंदिर आशागंज में खन्ना पुत्र रूपसिंह, ट्राम्बे स्टेशन रावण की बगीची पदमा पत्नि बिशन वासवानी, चटाई मौहल्ला केसरगंज गुलाबराय पुत्र मूलचंद, केसरगंज में विकास अग्रवाल, पदमा डेयरी के पास खजूर का बाड़ा भारती विनोद गुप्ता, डॉ.मंघानी के सामने दिलीप लालवानी के नाम शामिल है।
इसी प्रकार स्टेशन रोड अल्लारखा बिल्डिंग के पास हेमंत जैन, पवनकुमार जैन, मुलतानी गली नला बाजार हेमनदास, राधे पैलेस गेस्ट हाऊस, पुरानी मंडी में गुरुदत्त लघुमल प्रदीप घनश्यामदास, मूंदड़ी मौहल्ले में गोरधनदास, मूंदड़ी मौहल्ले में सुरेश हीरानंद, मुलतानी गली नला बाजार में फूली देवी, दुर्गा चौक तेल की ढाणी के पास सुरेश गर्ग, श्याम सुंदर गर्ग, हरिओम गारमेन्ट, भिनाय ट्रेडर्स, जय भोले व अनिल कलेक्शन, जटियावास नला बाजार में प्रकाश बच्चानी, पुरानी मंडी चौक में नितेश गारमेंट, हनी फूटवीयर, हेडा गली में नरेश कुमार छागमल, कायस्थ मौहल्ले में संजय अग्रवाल, योगेश बंसल, नला बाजार बालाजी मंदिर के पास अशोक कुमार टहलवानी, मिर्चूमल टहलवानी, कायस्थ मौहल्ला विष्णु माथुर के मकान के पास ज्ञानचंद सुराणा, प्रेमचंद सुराणा, पंडित चाट भंडार मूंदड़ी मौहल्ले में मनोज झामनानी, मायादेवी वासुदेव, नला बाजार में नेढू मल हलवाई के पास जुगल रामपाल पंवार, मूंदड़ी मौहल्ला गणपति मार्केट, घसेटी बाजार में होटल जमजम पैलेस, गर्ग मौहल्ला नला बाजार में गोविन्द, संतुमल सतवानी, नला बाजार में विकास अग्रवाल, मेहरा की टाल, पुरानी मंडी चौक में कस्तुरी साड़ी के सुरेश चंद, कायस्थ मौहल्ला में इकबाल भाई, छोटी हथाई घसेटी मौहल्ला में राजू सिंधी, वाहे गुरु टेक्सटाइल, गुर्जर मौहल्ला डिग्गी बाजार में मांगीलाल पुत्र बद्री जी, संगीता साधवानी, अनिता थदानी, रगत्या गली में सैयद मंसूर अली, सौदागर मौहल्ला में हरीश पुत्र दयालदास, जती गली मस्जिद के सामने हरीश पेनवाला पुत्र दयालदास, हिन्दू मोची मोहल्ला भेरू मंदिर के पास गुलाबचंद पंवार, गिदवानी मार्केटधानका बस्ती में बाबूभाई, गुर्जर मौहल्ला छिपा गली  में चन्द्रप्रकाश पुत्र मेवादास,  झूला मौहल्ला में मुरलीधर दरवेश स्ट्रीट, मयाणी अस्पताल के पास मनीष किशनानी, गुर्जर मोहल्ला किशोर सिंधी, खारीकुई में उमेश तोलानी के नाम शामिल है। निगम द्वारा चिन्हित किए गए अवैध निर्माणों में खारीकुई इन्द्र पुत्र तेजमल सिंधी, गुजराती धर्मशाला खारीकुई में कांति भाई पुत्र अमरचंद, रॉयल स्कूल के पास शोरग्राम मौहल्ला में नासिर भाई पुत्र गफूर, आदर्श मौहल्ला में नौरतमल सत्यनारायण, डिग्गी बाजार कपड़ा मार्केट में प्रकाश सेवानी का संगम क्लॉथ स्टोर, सेंट जोन स्कूल के पास राजू इलेक्ट्रीकल, हिन्दू मोची मौहल्ला के मनमोहन पुत्र देवीदयाल, गुर्जरपाड़ा में परमानंद पुत्र नारूमल, चप्पल वाली गली डिग्गी बाजार में भगवानदास सेवकराम सुभानी, दर्जी मौहल्ला में ललित कुमार पुत्र दयालदास, कपड़ा मार्केट डिग्गी बाजार में श्याम कुमार, साजन टेंट हाऊस, पन्नीग्रान चौक में कमालु़दीन, हिन्दूमौची मौहल्ला स्कूल के पास नदीमखान पुत्र अजीजउल्ला खान, पन्नीग्रान चौक राधेश्याम चिश्ती में अजहर चिश्ती, खारीकुई में हीरा पुत्र गेंदूमल चप्पल वाला, भैरूजी के सामने महफूज उर्फ नन्नू, पन्नीग्रान चौक में मुन्ना, छोटा सिलावट मौहल्ला डिग्गी बाजार में सतीश कलवानी पुत्र भगवान कलवानी , प्लाजा रोड पर होटल प्लाजा इन सुनील जैन पुत्र मुसदीलाल जैन, डिग्गी कपड़ा बाजार में राजू वालिया, डिग्गी कपड़ा बाजार में गोविन्द राम पुत्र चंतुमल खटवानी, खजूर का बाड़ा में होटल नीलकमल नत्थू भाई पुत्र मूलचंद, डिग्गी चौक में गोविन्द पुत्र संतुमल, सौदागर मौहल्ले में विकास अग्रवाल, खजूर का बाड़ा में दीपक दरयानी, हिन्दू मोची मौहल्ला में सैयद खादिम हुसैन, घसेटी बाजार में महेन्दी मियां, पन्नीग्रान पुलिस चौकी के पास सैयद मनुव्वर हुसैन, हिन्दू मौची मौहल्ला में सैयद कमरू हसन, प्लाजा रोड ईश्वरी पत्नी शिवकुमार, ख्वाजा महल के सामने सैयद सदाफत हुसैन व सैयद पराशद हुसैन, मोहम्मदी गेस्ट हाऊस के सामने साइनी बीबी, शीशाखान हुसैनी चौक बबलू, मुस्लिम मौची मौहल्ले में प्रकाश मोटवानी, मधुशाह गली में महबूब, मोती कटला में अजीजा, भंडारा गली में हाजी हसी नूर, अजमेरी धड़ा में नीरज, निहालचंद सेठी, मुस्लिम मौची मौहल्ले में जावेद भाई, बंशी कचोरी वाले के पास राजू सेठी, चांदी का कुआं में मोहम्मद अबरान, ममैया के चौक में सोनू बंजारा, पताशा गली में फारूख आफताब, धानमंडी में आनंद उर्फ कारा मोटवानी, प्रेमप्रकाश आश्रम के सामने उषालाल व ईश् वर झामनानी, शनि मंदिर के पास तुलसी कुंदन, कुमार मौहल्ला में प्रकाश नवानी, किशन गुरनानी मौहल्ले में आशिक हुसैन, ऋषि घाटी में विनोद, इन्द्रा कॉलोनी हरिजन बस्ती में विजय भागवानी, जसवंत भागवानी, कैलाशपुरी में अनिल सिंह शेखावत, कृष्णगंज कॉलोनी में आशीष चतुर्वेदी, कैलाशपुरी रोड पर चिन्तु जैन, प्रकाश जैन, शांतिपुरा चक्की के सामने ताराचंद तथा सत्यनारायण, हाथीभाटा में मिश्रीलाल जैन, नवीन कुमार जैन, कमला नेहरू अस्पताल के सामने अशोक कुमार, गंज में परवीन बानो, संस्कृत कॉलेज के सामने अब्दुल शकूर, शनि मंदिर के सामने हरीश पेनवाला, विष्णु शर्मा, रामदयाल शर्मा, हरिओम बर्तन के पास प्रकाश खंडेलवाल, होटल शोभराज के सामने हरीश पेनवाला, पीर मिठा गली में हरीश कुमार, गोल प्याऊ नयाबाजार में अनिल अमरचंद तथा नेमीचंद नौरतमल, धानका बस्ती में जेठानंद पिजनानी, चूड़ी बाजार में एन के ज्वैलर्स व सुशील सोनी, मणिरत्नम साड़ी सेन्टर, आदर्श मौहल्ला पुरानी मंडी में जयकुमार बच्चानी, अमित जैन, माणकचंद जैन तथा प्रदीप कोठारी, जीतमल कोठारी साड़ी व कालू जी सुनार, जितेन्द्र गोयल व सोनू , दीपू, नयाबाजार चौपड़ पर पारसमल सेठी, अपना बाजार के सामने विजय कुमार, भावेक सकलानी, आशीष हरचंदानी, मुकेश खुबचंदानी, शांतिलाल केवलराम, अशोक कुमार, मागूमल, झूलेलाल मंदिर रामचंद खुबचंदानी, कवंडसपुरा में अशोक कुमार गोयल व बीना कारनानी, धानका बस्ती में रामचन्द्र, पुरानी मंडी में टीकमदास, तुलसीराम, नयाबाजार में पवित्र कोठारी, पीसी ज्वैलर्स, चूड़ी बाजार में नगर निगम के सामने चन्द्रशेखर, लक्ष्मीनारायण व सुधा राठौड़, सेन्ट्रल गल्र्स के सामने अनुपचंद कुवेरा, सुरेश कुमार गुप्ता, अनोखी साड़ी हाथीभाटा में मिर्चूमल पुत्र सेवकराम, क्षेत्रपाल के पीछे हेमन्त जैन तथा राजेन्द्र खंडेलवाल, अर्चना, बर्फखाने के सामने हरिप्रसाद शर्मा व राजेश भार्गव, लीलाधर पुत्र मिठुमल, पारसराम, दिलीप खुराना, श्रीनगर रोड पर लुल्लाजी, आर्यनगर जैन फ्लोर मिल के सामने रमेश जैन, नगरा पर बीना वर्मा एडवोकेट, प्रकाश रोड ऋषि बंशीवाल, संत फ्रांसिस स्कूल के पीछे पूर्णिमा गुप्ता,  हटुण्डी चौराहे पर गीता देवी, ताराचंद, महबूब, बबलू, बन्ना, विजयसिंह रावत, जयपुर रोड बाईपास पर रामकरण, सुनील अग्रवाल, ओमजी शर्मा, संतोष रघुवंशी, संतोष त्यागी, भजन गंज में धर्ये सोनी, बिहारीगंज में अतुल माहेश्वरी, मेवाड़ा गार्डन रेस्टोरेंट, बिहारीगंज  में उमाशंकर गुप्ता, आदर्शनगर मेनगेट ललिता साहू,  लोकेश पालाडिय़ा, मदनसिंह शेखावत, राजेन्द्र शर्मा, देवदत्त, प्रेमलता दाधीच, अंगुरी देवी, लीलादेवी, धौलाभाटा में पन्नालाल, त्रिवेदी प्रसाद, मंजूदेवी, बस स्टेण्ड के सामने शैली पॉल, लोहाखान में शौकत अली, मधुसुदन शर्मा, लोहागल रोड पर महेश तेजवानी, देवेन्द्र जोशी, दिनेश कुमावत, वैशाली नगर में गोधूमल, उदयजैन, रामलाल कुमावत, मुंदड़ी मौहल्ले में उदय जैन हरीश पुत्र दयाराम पेनवाला, मधुशाह कॉलोनी हाजी अनिस मियां, हाथीभाटा नीरज खुराना, विनोद पुत्र रामचन्द्र, चांदबावड़ी में हेमन्त जैन, ब्यावर रोड पर हेमन्त जैन, देहली गेट पर रसूल गोसी, न्यूमैजेस्टिक रोड पर मूलचंद, डिग्गी बाजार में गोविन्द खटवानी,  शास्त्री नगर में आरती गुप्ता, नया बाजार में वी मार्ट शॉपिंग कॉम्पलेक्स, बाबा गेस्ट हाऊस, दरगाह बाजार के होतचंद मोटवानी, पटेल मैदान के सामने प्रदीप गर्ग, रतनलाल गर्ग, जयपुर रोड पर रमेश खटवानी, मदारगेट पर शेखरचन्द्र सचेती, कबाड़ी मौहल्ले में हेमन्त चंद जैन, लाखनकोटड़ी में कमल, धर्मेन्द्र व पंकज लालवानी, चटाई मौहल्ले में सतू उर्फ सत्येन्द्र, अजयनगर में नरेश सिंधी, अजमेर धड़ा में दिनेश तोमर, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, त्रिलोकचंद, जैन भंडार के सामने साजिद सिदीकी, दरगाह बाजार में जयप्रकाश सोनी,  वार्ड 28 में हरीश पेनवाला, जयपुर रोड पर खाना खजाना रेस्टोरेंट के ओमप्रकाश,  पीर मिठा गली जयेश मोटवानी, लंगरखाना कमेटी में दरगाह कमेटी के दरगाह नाजिम, वैशाली नगर में एच के एच स्कूल, डिग्गी बाजार में इन्द्रजीत कौर पुत्री जोगेनद्र सिंह कौर, पीली कोठी में राजकुमार तिलोकानी, हरीश पेनवाला,वैशाली नगर में अंजिता एंटरप्राइजेज के पी कुमार आदि के नाम शामिल है। इन सभी निर्माणों पर नगर निगम कार्यवाही करेगा।

No comments:

Post a Comment