Friday 24 April 2015

मैं दीपक उप्रेती बोल रहा हूं

अजमेर में तैनात सहकारिता विभाग की क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी पूनम भार्गव के पास 24 अप्रैल को मोबाइल पर एक फोन आया। फोन पर कहा गया कि मैं दीपक उप्रेती बोल रहा हूं। मेरे मोबाइल नम्बर 7631009624 में दो हजार रूपए का रिचार्ज करवा दिया जाए। भार्गव ने जब इस बात की पुष्टि करनी चाही कि क्या वाकई दीपक उप्रेती बोल रहे हंै, तो भार्गव को डांट दिया गया। घबराई हुई भार्गव ने तत्काल ही जयपुर स्थित सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव दीपक उप्रेती के कार्यालय में संपर्क किया। उप्रेती के निजी सहायक ने कहा कि साहब अपने कार्यालय में बैठे हैं और उन्होंने किसी को भी फोन नहीं किया है। भार्गव को सलाह दी गई कि फर्जी फोन काल की शिकायत पुलिस में की जाए। इस पर भार्गव ने पुलिस को लिखित में शिकायत कर दी है। भार्गव ने बताया कि रिचार्ज के लिए जयपुर स्थित विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार शिव कुमार बाकोलिया के पास भी फोन आया। जिस नम्बर के मोबाइल में दो हजार रुपए की रिचार्ज की बात कही गई वह फोन अब स्विच ऑफ दिख रहा है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment