Monday 4 April 2016

अजमेर के 31 पत्रकारों को मिलेंगे भूखण्ड और आवंटन के लिए मांगे जाएंगे आवेदन


------------------------------------
अजमेर के पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन करने के लिए 4 अप्रैल को अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में पत्रकारों के प्रतिनिधियों व प्राधिकरण के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबन्धु चौधरी, दैनिक भास्कर के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल, राजस्थान पत्रिका के संपादक उपेन्द्र शर्मा और अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी. मित्तल के साथ-साथ प्राधिकरण के सचिव एच. गुईटे, उपायुक्त के.के. गोयल विधि सलाहकार सिरवी, जनसम्पर्क अधिकारी भानू गुर्जर आदि उपस्थित थे। बैठक में 31 पत्रकारों को भूखण्ड के लिए पात्र माना गया जबकि 19 आवेदनों में कमियां होने की वजह से अपात्र माना। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पात्र 31 पत्रकारों को इसी माह लॉटरी निकाल कर डीडीपुरम योजना में भूखण्ड दे दिए जाएंगे। पत्रकारों के प्रतिनिधियों के सुझाव पर अध्यक्ष हेड़ा ने कहा कि नए पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन के लिए अप्रैल माह में ही आवेदन मांगे जाएंगे। अब सभी पत्रकारों को तबीजी स्थित डीडीपुरम योजना में ही भूखण्ड मिलेंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि सरकार के नए नियमों के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार भी भूखण्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक में दीनबन्धु चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों को अड़ंगेबाजी के बजाय सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए ताकि मेहनतकश पत्रकारों को रियायती दर पर भूखण्ड मिल सके। चौधरी ने कहा कि अधिकारियों के नकारात्मक रूख की वजह से ही अजमेर विकास नहीं हो रहा है।
इन्हें मिलेंगे भूखंड
1. विजय शर्मा पुत्र श्री प्रेम मोहन शर्मा
2. लक्ष्मीकांत देहरू पुत्र गणेशलाल देहरू
3. अनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्यामनंद शुकला
4. जितेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार। 
5. अरविंद अपूर्वा पुत्र ओमप्रकाश अपूर्वा
6. अखिल कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा
7. बसंत भट्ट पुत्र स्व. श्री भैरूलाल भट्टा। 
8. भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुद्रप्रताप सिंह। 
9. अविनाश खन्ना पुत्र फूलकिशोर खन्ना। 
10. हिमांशु धवल पुत्र धनसिंह धवल। 
11. अकलेश जैन पुत्र नंदकिशोर जैन ।
12. मनीष कुमार सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह।
13. मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हुसैन।
14. रोहिताश सिंह गुर्जर पुत्र निम्बाराम गुर्जर। 
15. श्रीमती शिल्पी भारद्वाज पत्नी नरेन्द्र भारद्वाज। 
16. प्रमोद शर्मा पुत्र स्व. श्री गोपाल वल्लभव शर्मा। 
17. अभिजीत दवे पुत्र श्री सुरेश दवे। 
18. अशोक बंधवाल पुत्र श्री तेजमल। 
19. अशोक कुमार बंजारा पुत्र स्व. मदनलाल बंजारा। 
20. अतुल सिंह बाद पुत्र श्री कन्हैया सिंह बाद। 
21. जय माखीजा पुत्र श्री मोती माखीजा। 
22. रजनीश शर्मा पुत्र रविचंद शर्मा। 
23. देवेन्द्र नरवरिया पुत्र स्व. श्री काशीनाथ नरवरिया। 
24. राजू खाचरियावास पुत्र श्री केसरीमल।
25. नवीन सोनवाल पुत्र घनश्याम दास सोनवाल। 
26. बाल किशन झा पुत्र श्री नत्थीलाल झा। 
27. प्रमोद कुमार श्रीवास्ताव पुत्र स्व. श्री एल.पी. श्रीवास्ताव। 
28. अमर कांत मिश्रा पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा। 
29. अमित कांकड़ा पुत्र श्री हरिप्रसाद कांकड़ा। 
30. गौतम ज्योतियाना -दैनिक नवज्योति
31. अशोक लोट - दैनिक नवज्योति। 
इनके हुए निरस्त:
नेमीचंद नेपी, महावीर सिंह चौहान, श्रीमती प्रीति भट्ट, बलदेव सिंह चौधरी, कन्हैयालाल गुर्जर, श्रीमती शेफाली शर्मा, पंकज जैन, राजेन्द्र कुमार गांधी, विनोद कुमार, प्रियांक शर्मा, कौशल कुमार जैन, योगेश सारस्वत, धर्मेन्द्र कौशिक, अनिल कुमार आईनानी, दीप चंद घारू, राजनीश रोहिल्ला, जितेन्द्र कुमार बालोटिया, धीरेन्द्र सिंह पालरिया तथा मनीष सिंह चौहान। 
(एस.पी. मित्तल)  (04-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment