Saturday, 30 April 2016

लोकतंत्र में तो नेता को डिग्री जनता देती है। केजरीवाल ने की नरेन्द्र मोदी की डिग्री उजागर करने की मांग।


-------------------------------------
नरेन्द्र मोदी आज पीएम की कुर्सी पर इसलिए बैठे हैं कि जनता ने उन्हें चुना है। दो वर्ष पहले लोकसभा चुनाव में जब मतदाता भाजपा उम्मीदवारों को वोट दे रहे थे तब किसी ने भी यह जानने में उत्सुकता नहीं दिखाई कि नरेन्द्र मोदी कितने पढ़े-लिखे है। मोदी के पास किसी यूनिवर्सिटी की डिग्री है या नहीं, इसमें भी मतदाताओं की रूचि नहीं थी। भारतीय संविधान के मुताबिक देश का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री का पद हासिल कर सकता है। लेकिन अब दिल्ली के सिएम अरविन्द केजरीवाल ने मांग की है कि नरेन्द्र मोदी की डिग्री से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए जाए। असल में केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने केजरीवाल से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करने के बारे में केजरीवाल की राय मांगी थी। केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि उनसे जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करने में कोई एतराज नहीं है, लेकिन मेरे साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारियां भी सार्वजनिक की जाएं। सब जानते हैं कि केजरीवाल अपने किसी भी मुद्दे में मोदी को घसीटने का कोई मौका नहीं छोड़ते। केजरीवाल अपनी जानकारियां सार्वजनिक करने के साथ-साथ मोदी की भी जानकारियां चाहते हैं। केन्द्रीय सूचना आयुक्त केजरीवाल की मांग पर कितना अमल करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन केजरीवाल ने इस मांग से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जब देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया, तब मोदी की डिग्री का कितना महत्व है यह केजरीवाल ही बता सकते हैं। अब देखना होगा कि केजरीवाल की मांग पर केन्द्रीय सूचना आयुक्त मोदी से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करते है या नहीं।
(एस.पी. मित्तल)  (30-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment