--------------------------------------------
21 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों पर बयान दिया है। पायलट के बयान से यह पता ही नहीं चल रहा कि वे मैच के पक्ष में हैं या विरोध में। पायलट ने कहा कि हम क्रिकेट के खिलाफ नहीं है, लेकिन राज्य सरकार को पेयजल के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर राजनीतिक हमला करते हुए ललित मोदी का नाम भी बीच में घुसेड़ दिया। पायलट यह तो मानते हैं कि राजस्थान में सूखे के हालात महाराष्ट्र से भी खराब हैं। लेकिन पायलट में आईपीएल के मैचों का विरोध करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि इस समय आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला है और राजीव शुक्ला कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के परममित्र हैं। आज सम्पूर्ण राजस्थान में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। मुम्बई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में सूखे के हालात देखते हुए आईपीएल के मैचों पर प्रतिबंध लगा दिया। हाईकोर्ट का मानना रहा कि आईपीएल के मैचों की वजह से लाखों लीटर पानी बर्बाद होता है। लेकिन जब राहुल गांधी के परममित्र, कांग्रेस के नेता और आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर में मैच करने का आग्रह किया, तो वसुंधरा राजे ने एसएमएस स्टेडियम में पानी बहाने के आदेश दे दिए। जयपुर में 8, 13 व 15 मई को आईपीएल के मैच होने हैं। इसके लिए अभी से ही क्रिकेट के मैदान पर हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बहाया जा रहा है। सब जानते हैं कि आईपीएल का क्रिकेट के खेल से कोई सरोकार नहीं है। यह धनाढ्य लोगों की मौज मस्ती का अखड़ा है। अच्छा हो राजस्थान हाईकोर्ट भी मुम्बई हाईकोर्ट की तरह जयपुर में होने वाले मैचों पर रोक लगा दें। अन्यथा खेल के इस तमाशे में कांग्रेस व भाजपा नेता एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल) (21-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
No comments:
Post a Comment