Tuesday 19 April 2016

महावीर जयंती पर ढोल बजाकर भदेल ने देवनानी से बाजी मारी।



--------------------------------------------
अजमेर के नागरिक जानते हैं कि किसी भी सार्वजनिक समारोह में स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ऐसा एक्शन करते हैं ताकि अगले दिन अखबारों में उन्हीं का फोटो छपे। भीड़ के बीच डांस करना अथवा चेटीचंड के जुलूस में घोड़े पर बैठ कर अगुवाई करना आम बात होती है। इसीलिए हमेशा प्रचार में देवनानी महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल से आगे रहते हैं, लेकिन 19 अप्रैल को महावीर जयंती के जुलूस में भदेल ने देवनानी से बाजी मार ली। जुलूस के स्वागत के लिए अजमेर के नया बाजार में महिलाओं का एक बैंड भी तैयार था। जुलूस में शामिल अनिता भदेल ने जब महिलाओं को बैंड बजाते देखा तो वे स्वयं भी मंच पर चढ़ गई और ढोल बजाने लगीं। बस फिर क्या था फोटोग्राफरों ने भदेल के ढोल बजाते फोटो खींच लिए। श्रीमती भदेल के अब यह समझ में आ गया है कि अखबारों में किस प्रकार से फोटो छपाया जाता है। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment