Tuesday, 19 April 2016

आईजी और कलेक्टर का लाइव एक्शन।



--------------------------------------------
सूफी संत ख्वाजा साहब का 804वां सालाना उर्स सुकून के साथ सम्पन्न हो जाने पर 18 अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से पवित्र मजार पर चादर पेश की गई। अधिकारियों के दल में रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल और कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक भी शामिल थी। यह दोनों अधिकारी जब दरगाह की सीढिय़ों से गुजर रही थी, तभी कलेक्टर के जहन में ऐसी बात आई जिसे आईजी को समझना जरूरी था। कलेक्टर जब अंगुली दिखा कर आईजी को कुछ समझा रही थी, तभी प्रेस फोटोग्राफर एम.अली ने क्लिक कर दिया। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment