Sunday 24 April 2016

उर्स की स्मारिका में एडीए का बहिष्कार।



उर्स संपन्न होने के बाद अजमेर प्रशासन ने निकाली स्मारिका।
---------------------------------------
एक कहावत है, एक तो नीम कड़वा और उस पर चढ़ गया करेला। इस कहावत को ख्वाजा साहब के 804वें सालाना उर्स पर जारी जिला प्रशासन की स्मारिका चरितार्थ किया है। जो स्मारिका उर्स शुरू होने से पहले प्रकाशित हो जानी चाहिए थी वह अब उर्स संपन्न होने के बाद वितरित की जा रही है। इसलिए इस स्मारिका का विमोचन भी नहीं करवाया गया। सब जानते है कि ख्वाजा साहब के उर्स के इंतजामों में अजमेर विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्राधिकरण की कायड़ विश्रामस्थली पर ही बड़ी संख्या में जायरीन ठहरते हंै। जायरीन को पानी, बिजली, सफाई आदि सुविधाएं प्राधिकरण ही उपलब्ध करता है। प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा उर्स के दौरान लगातार इंतजामों का जायजा लेते रहे, लेकिन इस बेहद अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि जिला प्रशासन की स्मारिका में प्राधिकरण का पूरी तरह बहिष्कार किया गया है। स्मारिका में कलेक्टर आरूषी मलिक तक का संदेश है, लेकिन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा का संदेश नहीं छापा गया है। स्मारिका को तैयार करने वाले अधिकारियों का कहना है कि स्मारिका की संपूर्ण सामग्री को जिला कलेक्टर स्वीकृत करवाया जाता है। स्मारिका में प्राधिकरण के अध्यक्ष का उल्लेख नहीं होने को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में अनेक चर्चाएं हैं। पिछले दिनों अध्यक्ष हेड़ा के विरोध के बाद भी प्रशासन ने प्राधिकरण में कार्यरत पटवारियों का तबादला कर दिया। यह तब हो रहा है जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर ही हेड़ा को प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है।
उर्स के बाद स्मारिका :
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अजमेर के दोनों मंत्रियों, मेयर आदि के संदेशों से भरी स्मारिका में ख्वाजा साहब का 804वें सालाना उर्स की महत्वपूर्ण जानकारी हैं। कोई 125 पृष्ठों वाली इस स्मारिका में उर्स मेले में तैनात प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारी के फोन नम्बर के साथ-साथ दरगाह की धार्मिक रस्मों की भी जानकारी है। प्रतिवर्ष यह स्मारिका उर्स शुरू होने से पहले ही प्रकाशित हो जाती है, लेकिन इसे व्यवस्थाओं का मजाक ही कहा जाएगा कि स्मारिका को उर्स के संपन्न होने के बाद अब चुपचाप वितरित किया जा रहा है।

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (24-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment