Friday 29 April 2016

दो दूल्हे और दो दुल्हन नाबालिग मिले नायक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ------------------------------------------


अजमेर में 29 अप्रैल को नायक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में दो दूल्हे और दो दुल्हने नाबालिग मिले। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही नाबालिगों के विवाह सम्पन्न हो गए। आजाद पार्क में नायक समाज के सामूहिक विवाह समारोह में नाबालिगों के विवाह की जानकारी मिलने पर तहसीलदार वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने जब आयोजकों से उम्र के कागजात मांगे तो पहले आवश्यक दस्तावेज देने में आनाकानी की, लेकिन बाद में प्रशासन के दबाव की वजह से आयोजकों को दूल्हा दुल्हनों की उम्र के दस्तावेज देने ही पड़े। तहसीलदार ने दस्तावेजों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में माना कि दुल्हन आरती की उम्र 18 वर्ष के बजाए 16 वर्ष 7 माह 28 दिन ही है। इसी प्रकार एक अन्य जोड़े के दूल्हे सुनील नायक की उम्र 21 वर्ष के बजाए 20 वर्ष दस माह 17 दिन ही है। इसी तरह एक जोड़े राकेश और पूजा के मामले में तो दोनों ही नाबालिग पाए गए। राकेश की उम्र 20 वर्ष 10 माह 26 दिन तथा पूजा की उम्र 17 वर्ष 3 माह 28 दिन ही पाई गई। तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में माना कि यह चारों नाबालिग की श्रेणी में आते हैं। दस्तावेजों की जांच के समय आईसीडीएस की महिला अधिकारी भी उपस्थित थी। रिपोर्ट में इस महिला अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। रिपोर्ट में यह माना गया कि नायक समाज के 22 जोड़ों का विवहा पहले ही चुका था। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (29-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment