Sunday 24 April 2016

देश की रक्षा में रावत समाज की अहम भूमिका। शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान।


---------------------------------------
 विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर ने कहा है कि देश की सुरक्षा में रावत समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। समाज के युवाओं ने अपनी मेहनत और ताकत के बल पर सेना में अपनी अहम जगह बनाई है। 24 अप्रैल को जिले के ब्यावर कस्बे के निकट आशापुरा माता मंदिर परिसर में आयोजित रावत समाज के प्रथम शहीद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उमाशंकर ने कहा कि राजस्थान से मगरा क्षेत्र के युवक बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होते है। इस पठारी इलाके में जन्मे युवक शारीरिक दृष्टि से मजबूत होते है। सेना की किसी भी बटालियन में रावत समाज के युवा शामिल होते है। उन्होंने कहा कि कई मौको पर रावत समाज के लोगों को गुमराह किया जाता है, लेकिन समाज के प्रतिनिधियों की वजह से एकता बनी हुई है। समारोह में मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष हरीसिंह रावत, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, पूर्व सांसद रासासिंह रावत आदि ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया। इस मौके पर देश के खातिर शहीद हुए 20 वीरों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें आजाद हिन्द फौज में छापली निवासी शहीद रूपसिंह रावत 1919 के प्रथम विश्वयुद्ध में कराची (पाकिस्तान) में कालिंजर निवासी शहीद करमसिंह रावत, ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार में ताल निवासी शहीद औंकार सिंह रावत, शहीद बलवीर सिंह, चेतन सिंह, नारायणसिंह रावत, गोरधनसिंह रावत, लालसिंह रावत, त्रिलोकसिंह रावत, पूरणसिंह रावत, लक्ष्मणसिंह रावत, बाबूसिंह रावत आदि के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।
फोटो: मंच पर उपस्थित अतिथि। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (24-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment