Monday 11 April 2016

एकल विद्यालय का तीन मई को अजमेर में बड़ा कार्यक्रम।



शराब छोडऩे का संकल्प भी। 
------------------------------------------
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े एकल विद्यालय अभियान के अंतर्गत आगामी 3 मई को अजमेर के आजाद पार्क में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में चल रहे एकल विद्यालय की अवधारणा के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इस कार्यक्रम को लेकर 11 अप्रैल को इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में संघ के प्रचारक खेमानंद ने बताया कि 3 मई के कार्यक्रम में एकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम जी भाग लेंगे। एकल विद्यालय के माध्यम से गांव में स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक सुविधाएं देती है, लेकिन इसके बावजूद भीगांव में अनेक बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। ऐसे वंचित बच्चों के बीच ही हमारा शिक्षक जाकर शिक्षा प्रदान करता है। एकल विद्यालय के माध्यम से सामाजिक समरसता का काम भी देशभर में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ नशे की प्रवृत्ति छोडऩे का संकल्प भी करवाया जाता है। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लोगों को शामिल करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। कोई पचास हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई है। अजमेर अंचल के एकल विद्यालय के प्रमुख सुभाष काबरा ने बताया कि अंचल में 390 एकल विद्यालय कार्यरत हैं। इन विद्यालयों में पढऩे वाले ग्रामीण बच्चों के अभिभावकों को भी तीन मई के कार्यक्रम में लाने की योजना है। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के महानगर प्रमुख आनंद अरोड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय के माध्यम से सकारात्मक संदेश जा रहा है। बैठक में चिरंजीलाल शर्मा, श्रीमती विनीता जैमन, नैयना शर्मा, भारती श्रीवास्तव, अभिलाषा यादव, डॉ. कमला गोखरू, सत्यनारायण भंसाली, मुकेश अग्रवाल, श्याम सुंदर मुदंड़ा, दीपेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (11-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment