Friday 8 April 2016

वाजपेयी की चादर की रस्म में शामिल नहीं हुए अजमेर के भाजपा नेता



--------------------------------------
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से प्रति वर्ष ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में अजमेर स्थित दरगाह में सूफी परम्परा के अनुरूप चादर पेश की जाती है। इस बार भी 8 अप्रैल को वाजपेयी के निजी सहायक महेश पारीक वाजपेयी की ओर से चादर चढ़ाने के लिए अजमेर आए। लेकिन पारीक को इस बात का अफसोस रहा कि चादर चढ़ाने की रस्म के मौके पर प्रमुख भाजपा नेता शामिल नहीं हुए। सिर्फ अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ही पारीक के साथ दरगाह में नजर आए। जियारत की रस्म के बाद पारीक ने मीडिया को बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता औंकार सिंह लखावत, मंत्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव आदि को फोन पर चादर चढ़ाने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भाजपा के नेता पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान जताते। वाजपेयी भले ही लम्बे समय से बीमार हों लेकिन उनकी ओर से सालाना उर्स में प्रतिवर्ष चादर चढ़ाने की परम्परा को जारी रखा गया है।
(एस.पी. मित्तल)  (08-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

#1217
झूलेलाल जयन्ती पर देवनानी और भदेल ने खेला डांडिया
------------------------------------
8 अप्रैल को अजमेर के देहली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर से जब जयंती का जुलूस शुरू हुआ तो प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने सिन्धी समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ डांडिया खेला। आमतौर पर देवनानी और भदेल किसी समारोह में एक साथ नजर नहीं आते हैं। दोनों के बीच आपसी मनमुटाव को लेकर सरकारी अधिकारी भी परेशान रहते हैं। दोनों मंत्रियों में विवाद की वजह से भाजपा के कार्यकर्ता भी परेशान हैं। लेकिन 8 अप्रैल को सिन्धी मतदाताओं का ही दबाव रहा कि इन दोनों मंत्रियों को चेटीचंड के जुलूस के शुभारंभ के मौके पर एक साथ डांडिया खेलना पड़ा। दोनों ने अपने-अपने डंडे आपस में मिलाए तो सही लेकिन मन से नहीं। चेहरे के हाव भाव से प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने मजबूरीवश डांडिया खेलने का अभिनय किया है।
(एस.पी. मित्तल)  (08-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment