Saturday 16 April 2016

भैरवधाम पर मेले के साथ हुआ नवरात्र का समापन



-----------------------------------
अजमेर के निकटतम राजगढ़ गांव स्थित श्री मसाणिया भैरवधाम पर 16 अप्रैल को भव्य मेले के साथ नवरात्र महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को अपने हाथ से चमत्कारिक चिमटी (भभूत) दी। इस मौके पर महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह चिमटी लगातार नौ दिनों की अखंड ज्योति से तैयार हुई है। यह कोई साधारण राख नहीं है बल्कि भरोसे और विश्वास की चिमटी है। इसके लिए अखंड ज्योति में हजारों नारियल, सैकड़ों पीपे तेल, धूप एवं हवन सामग्री का उपयोग हुआ है। इन नौ दिनों में जिन श्रद्धालुओं  ने अखंड ज्योति के दर्शन किए हैं उनके सारे कष्ट और रोग अपने आप दूर हो जाएंगे। इस अवसर पर महाराज ने बेटी बचाओ और नशे की प्रवृत्ति को छोडऩे की सीख भी दी है। समारोह में स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, जयपुर के अति. पुलिस आयुक्त महेन्द्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, प्रतापगढ़ डेयरी के अध्यक्ष बद्री जाट, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, स्वामी न्यूज चैनल के एमडी कंवलप्रकाश किशनानी आदि ने महाराज चम्पालाल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
(एस.पी. मित्तल)  (16-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment