#2522
जोधपुर जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी की गिरफ्तारी से बढ़ सकती हैं पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें।
======================
जोधपुर विकास प्राधिकरण में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में 2 मई को एसीबी ने प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। सोलंकी की गिरफ्तारी से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अशोक गहलोत के पिछले शासन में ही सोलंकी को प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। माना जा रहा है कि प्राधिकरण में जो घोटाले हुए हैं, उसमें राज्य सरकार की भी भूमिका रही हैं। हालांकि गहलोत को साफ-सुथरी छवि वाला नेता माना जाता है। सोलंकी और चार अन्य आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी, लेकिन 2 मई को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। प्राधिकरण के घोटाले को राज्य सरकार कितनी गंभीरता से ले रही है, इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत के आदेश पर रोक लगते ही जोधपुर में एसीबी ने सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। अब सोलंकी से गहन पूछताछ हो रही है।
(एस.पी.मित्तल) (02-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
No comments:
Post a Comment