#2523
अब तो बंद करो इन पाकिस्तानियों को काम देना। मोदी सरकार भी नहीं दे वीजा।
=======================
2 मई को जब शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह का शव पंजाब के तरनतारन पर पहुंचा तो उनकी पत्नी ने बिलखते हुए पति का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पत्नी की मांग थी कि पहले उसके पति का सिर लाया जाए। इसी प्रकार शहीद प्रेमसागर की बेटी ने कहा कि मेरे पिता के सिर के बदले में 50 पाकिस्तानियों के सिर लाए जाएं। परमजीत सिंह और प्रेमसागर की सीमा पर हत्या करने के बाद पाकिस्तान की बेट टीम हमारे दोनों जवानों के सिर काटकर ले गई थी। अब न तो परमजीत का सिर वापस लाया जा सकता है और न ही प्रेम सागर के सिर के बदले में 50 पाकिस्तानियों के सिर लाए जा सकते हैं। केंद्र में कांग्रेस की गठबंधन सरकार के समय हमारे एक सैनिक का सिर काटकर पाकिस्तान ले जाया गया और अब भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के समय दो सैनिकों के सिर काट लिए गए। पाकिस्तान की सेना और उसमें शामिल कट्टरपंथियों ने यह दर्शा दिया है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारों में भारतीय सैनिकों के सिर काटे जाते रहेंगे। देश के काम चलाऊ रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी माना है कि जो बर्बरता युद्ध के समय नहीं होती, वह बर्बरता भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तान ने की है। विडंबना देखिए की एक ओर पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जा रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कथित कलाकारों के स्वागत के लिए माया नगरी मुंबई में रेड कारपेट बिछा हुआ है। हमारे फिल्म उद्योग में सैकड़ों पाकिस्तानी काम कर करोड़ों रुपया कमा रहे हैं। क्या इन पाकिस्तानियों पर रोक नहीं लगनी चाहिए? हमारे फिल्म उद्योग के जो लोग इन पाकिस्तानियों को काम दे रहे हैं उन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए। 56 इंच चौड़ी छाती वाली नरेंद्र मोदी की सरकार को भी चाहिए कि वह अब उन पाकिस्तानियों को वीजा नहीं दे जो करोड़ो रुपए कमाने के लिए भारत में आते हैं। पाकिस्तानियों को काम देने वाले हिंदुस्तानियों और मोदी सरकार को हमारे शहीदों के परिजनों की पीड़ा को सुनना और समझना चाहिए। हमारे सैनिक सीमा पर इसलिए सिर नहीं उठा रहे कि पाकिस्तानी मुंबई और अन्य शहरों में काम कर करोड़ों रुपया कमाएं। हमारे सैनिक देश के आम नागरिक की सुरक्षा के लिए अपना सिर कटा रहे हैं। इस देश में उसी नागरिक को रहने का अधिकार है जो हमारे सैनिकों के परिजनों की पीड़ा के साथ रहे। पाकिस्तान न केवल सीमा पर हमारे सैनिकों के साथ बर्बरता करता है बल्कि कश्मीर घाटी में आतंकी कार्यवाही कर निर्दोष लोगों को भी मौत के घाट उतार देता है। 1 मई की सुबह दो सैनिकों के सिर काटने की खबर आई तो शाम को ही कश्मीर घाटी में बैंक की एक कैश वैन पर हमला कर तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। लोकतंत्र के शासन वाले इस देश में सेना अपने तरीके से तो जवाब देगी ही, लेकिन अब पाकिस्तान को राजनीतिक स्तर पर भी करारा जवाब दिया जाना चाहिए। सरकार को तत्काल भारत में जो पाकिस्तानी काम कर रहे हैं उन्हें तत्काल बाहर निकालने की कार्यवाई करनी चाहिए।
(एस.पी.मित्तल) (02-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
No comments:
Post a Comment