Tuesday, 2 May 2017

#2524
बीसलपुर बांध से रोजाना जयपुर को 567 और अजमेर को 299 एमएलडी पानी। क्या यह अजमेर के भाजपा नेताओं के लिए शर्म की बात नहीं है? अजमेर में 2-3 दिन में होती है सप्लाई।
=======================
2 मई को जलदाय विभाग द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि बीसलपुर बांध से पिछले 24 घंटे में जयपुर को 567 और अजमेर जिले को 299 एमएलडी पानी दिया गया। जयपुर में रोजाना पेयजल की सप्लाई होती है जबकि अजमेर में 2 अथवा 3 दिन में मात्र एक घंटे के लिए सप्लाई की जाती है। 48 और 36 घंटे में मात्र एक घंटे की सप्लाई से अजमेर के लोगों की पीड़ा का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीसलपुर बांध का उद्देश्य अजमेर के लोगों की प्यास बुझाना था, लेकिन राजनीतिक नेतृत्व कमजोर होने की वजह से आज तक भी अजमेर की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। राज कांग्रेस का हो या भाजपा का, अजमेर के नेता कमजोर और फिसडडी ही साबित हुए हैं। इस समय 8 में से 7 भाजपा के विधायक हैं, इनमें से चार विधायक राज्य मंत्री की सुविधाएं ले रहे हैं। वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल तो स्वतंत्र प्रभार की मंत्री हैं जबकि सुरेश रावत और शत्रुघ्न गौतम संसदीय सचिव बने हुए हैं। अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष की हैसियत से केबिनेट मंत्री की सुविधाएं ले रहे हैं। इसके अलावा औंकार सिंह लखावत, शंभूदयाल बडग़ूजर जैसे नेता भी मंत्री स्तर की सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। सत्ता में इतनी मजबूत भागीदारी होने के बाद भी अजमेर के लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि करनी पड़ रही है। क्या यह अजमेर के भाजपा नेताओं के लिए शर्म की बात नहीं है? जब जयपुर के लिए रोजाना 567 एमएलडी पानी लिया जा सकता है तो फिर अजमेर के लिए क्यों नहीं? असल में नेताओं की राजनीतिक कमजोरी की वजह से ही पाईप लाइन और टंकियों का जाल नहीं बिछ पाया। जलदाय विभाग के इंजीनियर मानते हैं कि बांध से मांग के अनुरूप पानी तो लिया जा सकता है, लेकिन सप्लाई सिस्टम पूरा नहीं है। इसलिए ही 2 अथवा 3 दिन में एक बार सप्लाई की जा रही है। अजमेर के किसी भी भाजपा नेता में इतनी हिम्मत नहीं कि वह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने लोगों की पीड़ा को रख सके। अजमेर के कमजोर नेताओं के बारे में सीएम राजे भी अच्छी तरह जानती है। 
पानी में भी है उत्तर दक्षिण का झगड़ा:
जलदाय विभाग के सूत्रों के अनुसार अजमेर शहर के दक्षिण क्षेत्र में  अधिकांश इलाकों में रोजाना पेयजल की सप्लाई की जा सकती है क्योंकि इस क्षेत्र में पाईप लाइन बिछाने और टंकियों का निर्माण का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है, लेकिन उत्तर क्षेत्र में अभी काम पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में दक्षिण क्षेत्र में रोजाना सप्लाई कर जलदाय विभाग कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में काम पूरा हो जाने के बाद ही एक साथ रोजाना पेयजल की सप्लाई की जाएगी। उत्तर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की योजनाओं के अंतर्गत इन दिनों काम तेजी से चल रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (02-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment