2532
ख्वाजा साहब के करम से ही सम्पन्न होता है सालाना उर्स। अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा।
==============
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 805वां सालाना उर्स सकून के साथ सम्पन्न हो जाने पर 3 मई को दरगाह के निकट ही पंचायत अन्दर कोटियान की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में उर्स के इंतजामों से जुड़े विभागों के तमाम अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन का नेतृत्व कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार सेंगवा ने कहा कि उर्स में जिस तरह जायरीन का सैलाब आता है, उसमें प्रशासनिक इंतजाम तो अपनी जगह होते ही हैं, लेकिन उर्स को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने में ख्वाजा साहब का करम ही काम आता है। उन्होंने कहा कि मुझे उर्स में आने वाले जायरीन की खिदमत करने का अवसर मिला, इसके लिए मैं ख्वाजा साहब का शुक्रगुजार हूं। समारोह में दरगाह कमेटी के नाजिम ले.कर्नल मसंूर अली खान, एएसपी भोलाराम, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, गजेन्द्र सिंह रलावता, जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक महेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ. लाल थदानी आदि का पंचायत के पदाधिकारियों की ओर से सम्मान किया गया। पंचायत के ऑडिटर और कार्यक्रम के आयोजक एस.एम. अकबर ने विभागों के अधिकारियों का सम्मान करते हुए उर्स के इंतजामों के लिए आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी मंसूर खान, निसार अहमद, इशाक मोहम्मद हुसैन, फखरूद्दीन, सैय्यद हफीज अली, सैय्यद दिलावर, वाहिद खान, रहीस खान, शाकिर रहमान, आरिफ चाचा आदि भी उपस्थित रहे।
एस.पी.मित्तल) (04-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
No comments:
Post a Comment