राजस्थान की सीएम वसुंधर राजे के बारे में पल-पल की जानकारी रखने वाले ईटीवी राजस्थान न्यूज चैनल ने पांच जून की शाम को प्रसारित किया कि सीएम राजे दिल्ली से हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटन स्थल शिमला पहुंच गई हंै। खबर में यह भी बताया गया कि राजे शिमला में निजी वाहन से सैर कर रही हैं। राजे अपनी शिमला की सैर को गुप्त रखना चाहती हैं। यानि ईटीवी ने सीएम राजे की सैर को गुप्त नहीं रहने दिया। राजे ने 4 जून को दिल्ली के पांच सितारा होटल मान सिंह में भारत स्थित विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का उद्देश्य राजस्थान में विदेशी निवेश करवाना था। इधर प्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम की बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों मे त्राहि-त्राहि मची हुई है। सीएम राजे शिमला की सैर से कब लौटेंगी इसकी जानकारी फिलहाल ईटीवी ने प्रसारित नहीं की है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
Friday, 5 June 2015
ईटीवी ने दी सीएम राजे के गोपनीय शिमला दौरे की जानकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment