Monday 8 June 2015

फोर्ड के फ्रॉड का मामला सीएम राजे तक पहुंचा

विश्व विख्यात कार निर्माता कंपनी फोर्ड की बिक्री में हुई वित्तीय अनियमितताओं का मामला अब राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे तक पहुंच गया है। इसके साथ ही राजस्थान में फोर्ड कारों के सभी डीलरों के खातों की जांच के निर्देश भी उच्च स्तर से जारी हो गए हैं। राजस्थान में अधिकांश शहरों में फोर्ड कार के डीलर एक ही परिवार के हैं। इस परिवार के मुखिया जयपुर में के.एस.फोर्ड के मालिक किशोर सिंह गहलोत हैं। सब जानते हैं कि किशोर गहलोत और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पारिवारिक संबंध हंै। अभी हाल ही में किशोर गहलोत के रिश्तेदार और अजमेर के फोर्ड कार के अधिकृत डीलर सुजीत सिंह गहलोत पर वाणिज्यिक कर विभाग ने बकाया कोई चालीस करोड़ की राशि निकाली है। इसके लिए गहलोत को नोटिस भी दिए गए हैं, जानकार सूत्रों के अनुसार वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त वैभव गालरिया जब अजमेर में कलेक्टर थे तब सीएम की कुर्सी पर अशोक गहलोत विराजमान थे। गालरिया फोर्ड कार के डीलर सुजीत गहलोत के रुतबे को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए अब जब गहलोत पर बकाया चालीस करोड़ का मामला सामने आया तो गालरिया ने पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता दिखाते हुए तत्काल वित्त सचिव पी.एस.नेहरा को मामले की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार नेहरा ने भी इस जानकारी को सीएम राजे तक पहुंचा दिया। इसके बाद ही फोर्ड कारों की बिक्री की प्रदेश व्यापी जांच का निर्णय उच्च स्तर पर लिया गया है। आरोप है कि फोर्ड कंपनी से डीलर जितनी कारें और पाट्र्स खरीदते हैं, उतनी की बिक्री रिकॉर्ड में नहीं दिखाई जाती। हालांकि इसमें अभी तक फोर्ड कंपनी की किसी बेईमानी का पता नहीं चला है, लेकिन कंपनी के डीलरों की वित्तीय अनियमितता जरूर सामने आई है। यह आश्चर्य की बात है कि प्रदेश के एक-दो शहरों को छोड़कर शेष सभी शहरों में फोर्ड की डीलर शिप गहलोत परिवार के सदस्यों के पास ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश भर में बड़े पैमान पर वित्तीय अनियमितताएं हुई है।
नहीं आया जवाब
अजमेर स्थित फोर्ड कार के डीलर सुजीत गहलोत की ओर से बकाया राशि को लेकर आठ जून को वाणिज्यिक कार विभाग ने जवाब दिया जाना था,लेकिन  आठ जून को गहलोत की ओर से जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जवाब के लिए विभाग की ओर से अभी एक अवसर और दिया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment