Tuesday 2 June 2015

जिद्द ने तुड़वाएं आईएएस गुइटे के हाथ-पैर

नगर निगम अजमेर के सीईओ एच.गुइटे की एक जिद्द ने 2 जून को उनके हाथ-पैर तुड़वा दिए। निगम में सीईओ के लिए स्कॉर्पियो वाहन आरक्षित है, लेकिन कुछ कर गुजरने की तमन्ना को लेकर गुइटे ने अपने लिए एक स्कूटी खरीदवाई। गुइटे ने कहा कि इस दुपहिया स्कूटी को स्वयं चलाकर शहर के गली-मोहल्लों का भ्रमण करेंगे। गुइटे का कहना रहा कि बड़े वाहन से गलियों में नहीं जाया जा सकता है। अपनी इस जिद्द के चलते ही दो जून को जब गुइटे यहां वैशाली नगर क्षेत्र से अपनी स्कूटी पर गुजर रहे थे, तभी एक ईंट नीचे आ गई। स्कूटी का संतुलन बिगडऩे से गुइटे जमीन पर गिर पड़े। उनके दोनों पैर और हाथों में चोटें आई। इसे गुइटे की हिम्मत की कहा जाएगा कि हाथ-पैरों में पट्टी बंधवाने के बाद गुइटे नगर निगम की साधारण सभा में भी दोपहर तीन बजे उपस्थित हो गए। गुइटे को इस बात का गर्व था कि अजमेर के लोगों की खातिर हाथ-पैर तुड़वाने के बाद भी साधारण सभा में उपस्थित हैं। यदि और कोई अफसर होता तो सभा में आता ही नहीं, लेकिन गुइटे का यह उत्साह पार्षदों ने थोड़ी  ही देर में खत्म कर दिया। कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने गुइटे पर आरोप लगाया कि वे निगम में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। निगम कार्यालय में एसी लगाने का भी पार्षदों ने विरोध किया। इस पर गुइटे इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कहा कि यदि पार्षद उनकी कार्यशैली को पसंद नहीं करते तो उनका तबादला करवा दिया जाए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment