कलेक्टर ने भी दिखाई सक्रियता
अजमेर के डीसी धर्मेन्द्र भटनागर के बाद अब जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक ने भी सक्रियता दिखाई है। एक दिसम्बर को कलेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव, नगर निगम के सीईओ सी.आर.मीणा आदि अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर पुरातत्व महत्त्व वाले स्थानों को देखा। इस दौरे का क्या निष्कर्ष निकला, यह संबंधित अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे हैं, लेकिन कलेक्टर अपनी सक्रियता जरूर दिखा दी। प्रशासनिक क्षेत्रों में चर्चा है कि सक्रियता के मामले में कलेक्टर अपने डीसी से पीछे नहीं रहना चाहती हैं। मालूम हो कि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की हैसियत से डीसी भटनागर भी अजमेर में बेहद सक्रियता दिखा रहे हैं। कलेक्टर की तरह डीसी की सक्रियता के सरकारी प्रेस नोट आए दिन जारी हो रहे हैं। डीसी और कलेक्टर की सक्रियता में प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार बहुत संभाल कर चल रही हैं। पंवार को तो दोनों के ही अधीन काम करना है। पंवार ने अभी तक तो समझदारी ही दिखाई है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
Tuesday, 2 December 2014
वर्मा दम्पत्ति का अनुकरणीय कार्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment