आखिर जाना पड़ा सीआई दम्पत्ति को
एक महिला से मधुर संबंधों के कारण चर्चा में आए अजमेर पुलिस कंट्रोल के सीआई हनुवंतसिंह भाटी और अजमेर में ट्रेफिक इंस्पेक्टर उनकी पत्नी श्रीमती चेतना भाटी को आखिरकार अजमेर से हटा दिया गया है। पिछले कई दिनों से प्रिंट और सोशल मीडिया में सीआई दम्पत्ति की खबरों को चटकारों के साथ पढ़ा जा रहा था, जिसकी वजह से अजमेर पुलिस की जग हंसाई हो रही थी। हालांकि सीआई दम्पत्ति को एक सप्ताह पहले तभी हटा देना चाहिए था, जब चेतना भाटी पर अपने पति की प्रेमिका ज्योति टांक को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा था, लेकिन तब पुलिस के ही एक आला अधिकारी ने सीआई दम्पत्ति को पूरा संरक्षण दिया, लेकिन विगत दिनों जब सीआई भाटी का निर्वस्त्र फोटो मीडिया में आ गया तो अजमेर पुलिस भी सरेआम निर्वस्त्र हो गई। ऐसी बदत्तर स्थिति के बाद ही राज्य सरकार ने सीआई दम्पत्ति को हटाने का निर्णय लिया। अब सीआई दम्पत्ति को जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इसके लिए डी.एल.त्रिपाठी जैसे उन सभी जागरुक नागरिकों का आभार जिन्होंने वाट्स एप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। (एस.पी.मित्तल)(spmittalblogspot.in)
Tuesday, 2 December 2014
आखिर जाना पड़ा सीआई दम्पत्ति को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment