Sunday 14 December 2014

फिर उजागर हुआ देवनानी-भदेल का विवाद

फिर उजागर हुआ देवनानी-भदेल का विवाद
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर चलाए गए स्वच्छता सप्ताह के समापन समारोह में एक बार फिर स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल का आपसी विवाद सामने आया है। देवनानी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए स्वच्छता सप्ताह का समापन केसरगंज क्षेत्र में करवा लिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर आरुषि मलिक, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत आदि को भी बुलाया गया लेकिन इस समारोह में दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल शामिल नहीं हुई। हालांकि श्रीमती भदेल 14 दिसम्बर को अजमेर में ही थी और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यो का शुभारंभ किया। यहां उल्लेखनीय है कि गत 8 दिसम्बर को श्रीमती भदेल ने जब स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया था, तब देवनानी शामिल नहीं हुए। नगर निगम के अधिकारियों की माने तो 14 दिसम्बर को देवनानी ने जबरन केसरगंज में सप्ताह का समापन करवा लिया। जबकि सप्ताह का समापन विधिवत रूप से नगर निगम परिसर में आयोजित किया गया। इस समारोह में मेयर कमल बाकोलिया ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। एक ओर दोनों मंत्रियों का विवाद सामने आया तो दूसरी और समापन समारोह को लेकर भी विवाद हो गया है। इससे प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर जो स्वच्छता सप्ताह चलाया उसमें मंत्रियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। इससे पहले भी देवनानी और भदेल के आपसी विवाद सामने आते रहे है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment