Wednesday 3 December 2014

रामलला को आजाद देखना चाहते है हाशिम अंसारी

रामलला को आजाद देखना चाहते है हाशिम अंसारी
एक और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की ओर से अयोध्या में 6 दिसम्बर को मातम दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही है, तो दूसरी ओर मस्जिद के लिए कानूनी लड़ाई लडऩे वाले हाशिम अंसारी अब रामलला को आजाद देखना चाहते हैं। बुजुर्ग अंसारी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान की वजह से ही अदालत में मुकदमा कमजोर हुआ है, उन्होंने कहा कि मैं अब बाबरी मस्जिद का केस वापस ले रहा हंू। आजम खान चाहे तो अदालत में जाकर पैरवी कर सकते हैं। मैं अब इस केस को आगे नहीं चलाऊंगा। बुजुर्ग अंसारी ने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद पर सियासत कर आजम खान मुसलमानों के नेता बन गए और अब आजम खान मुलायम सिंह से मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी रामलला को आजाद देखना चाहता हंू। हाशिम अंसारी वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए पहली बार अदालत में मुकदमा दायर किया था। हालांकि बाद में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी इस मुकदमे में पार्टी बन गई। अंसारी का यह चौंकाने वाला बयान उस समय सामने आया है, जब एक्शन कमेटी की ओर से 6 दिसम्बर को अयोध्या में मातम दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर हुई मुस्लिम नेताओं को अयोध्या में आमंत्रित किया है। कमेटी के संयोजक जफर अली जिलानी ने कहा कि हाशिम अंसारी के मुकदमा वापस लेने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि अब कमेटी ही इस मामले में पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि किन हालातों में हाशिम ने ऐसा बयान दिया है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment