तो क्या अब मंत्री भदेल नाराज हैं?
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल क्यों नाराज हैं? यह सवाल इसलिए उठा है कि भदेल 25 दिसम्बर को शहर भाजपा की ओर से आयोजित संगोष्ठी में अनुपस्थित रहीं। यह संगोष्ठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस और केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजित की गई थी। इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट, स्कूली शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी के साथ-साथ शहर भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे, लेकिन भदेल की अनुपस्थिति सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को खलती रही। माना जा रहा है कि राजनीतिक कारणों से नाराजगी के चलते भदेल संगोष्ठी से दूर ही रहीं। अपनी गैर मौजूदगी पर भदेल ने कहा कि वे राजगढ़ के एक समारोह में व्यस्त रही, इसलिए संगोष्ठी में नहीं आ सकीं। सवाल उठता है कि जब संगठन की ओर से महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित की गई थी तो फिर राजगढ़ के कार्यक्रम में भदेल क्यों व्यस्त रहीं? क्या राजगढ़ का कार्यक्रम अपने संगठन के कार्यक्रम से बड़ा था? जानकार सूत्रों की मानें तो श्रीमती भदेल और भाजपा के शहर अध्यक्ष अरविंद यादव के बीच इन दिनों राजनीतिक खींचतान चल रही है। यादव ने हाल ही में शहर भाजपा के जो पदाधिकारी घोषित किए उसमें भदेल के समर्थकों को प्राथमिकता नहीं दी गई। यादव का झुकाव उत्तर क्षेत्र के विधायक और स्कूली राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के समर्थकों की तरफ रहा। भदेल ने अपनी नाराजगी से यादव को अवगत भी कराया। यही वजह है कि कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा अभी तक भी नहीं हो पाई है।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
Thursday, 25 December 2014
तो क्या अब मंत्री भदेल नाराज हैं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment