Sunday 14 December 2014

हवा में उड़ रहा है जनता का धन

हवा में उड़ रहा है जनता का धन
14 दिसम्बर को राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का सरकारी विमान डेढ़ घंटे तक आसमान में बेवजह उड़ता रहा। जयपुर एयरपोर्ट के इंजीनियरों ने कहा कि कोहरे की वजह से पर्याप्त रोशनी नहीं है, इसलिए विमान को सुरक्षित नहीं उतारा जा सकता। कल्याण का विमान उदयपुर से आ रहा था, जिसे जयपुर से जोधपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरता, इससे पहले ही जयपुर लौटने का संदेश पायलट के पास आ गया। यानि सरकारी विमान डेढ़ घंटे तक हवा में धक्के खाता रहा। इससे एक दिन पहले 13 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब भाजपा सरकार के जश्न में भाग लेने आए तब भी डेढ़ घंटे तक सरकारी विमान एयरपोर्ट पर ही मंडराता रहा। जब एयरपोर्ट पर पर्याप्त प्रकाश हुआ तब उसे उतरने की अनुमति दी गई। सरकार के मंत्री, राज्यपाल विमानों में ही सफर करते है। इन विमानों में जो कीमती पेट्रोल डाला जाता है वह जनता के धन से खरीदा जाता है, लेकिन अब ऐसे वीआईपी लोग जनता के धन को बेवजह हवा में उड़ा रहे है। क्या ऐसे नेताओं का खराब मौसम में इधर-उधर जाना जरूरी है। कल्याणसिंह और गडकरी दोनों के ही ताजा कार्यक्रम जनता के लिए उपयोगी नहीं थे। गडकरी ने 9 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास जयपुर में एक ही स्थान पर बैठ कर किया। वह काम तो गडकरी दिल्ली में बैठकर भी कर सकते है। कल्याणसिंह का स्वास्थ्य तो वैसे ही खराब चल रहा है। अच्छा हो कि इन दिनों बिगड़े मौसम में वे राजभवन में शांति के साथ बैठे रहे। जनता पर कुछ तो रहम करें। -(एस.पी.मित्तल)((spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment