Wednesday 24 December 2014

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कैसे है ?

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कैसे है ?
नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आखिरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा कर ही दी। इसके साथ ही मदन मोहन मालवीय को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गई है। देश की राजनीति और विकास के क्षेत्र में वाजपेयी के योगदान के बारे में अधिकांश लोगों को पता है, लेकिन वाजपेयी इन दिनों कैसे हैं, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को पता है। पीएम नरेन्द्र मोदी हो या कोई भाजपा का अन्य दिग्गज सफलता मिलते ही दिल्ली में जाकर वाजपेयी का आशीर्वाद ग्रहण करते हंै, लेकिन बाहर आकर कोई नेता यह नहीं बताता की वाजपेयी का स्वास्थ्य कैसा है? हर नेता का दावा होता है कि वाजपेेयी ने पूरे मन से उन्हें आशीर्वाद दिया है, लेकिन आज तक भी आशीर्वाद देते हुए वाजपेयी का कोई फोटो प्रकाशित नहीं हुआ है। पता नहीं जो लोग अंदर जाते है उन्हें वाजपेयी पहचानते हैं भी या नहीं। जानकारों के अनुसार वाजपेयी की स्मृति जा चुकी है, अब उन्हें इस बात का भी ज्ञान नहीं रहता है कि उनके सामने क्या घट रहा है। ऐसे में वाजपेयी भाजपा के लोगों को किस प्रकार अपना आशीर्वाद देते हंै। यह आशीर्वाद लेने वाले ही जाने। यह सही है कि यदि वाजपेयी का स्वास्थ्य थोड़ा सा भी ठीक होता तो भाजपा के नेता आशीर्वाद लेते अपना फोटो जरूर छपवाते। चूंकि वाजपेयी अभी किसी को भी पहचानने की स्थिति में नहीं है, इसलिए ऐसे नेता अंदर जाकर वापस लौट आते है। पिछले कई वर्षों से वाजपेयी की ओर से कोई लिखित बयान भी जारी नहीं हुआ है। यह भी सही है कि वाजपेयी की स्मृति थोड़ी भी शेष होती तो भाजपा के नेता लम्बे चौड़े बयान जारी करवा देते। 25 दिसम्बर को वाजपेयी का जन्मदिन है। पीएम मोदी से लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यह दावा कर रही है कि भारत रत्न की उपाधि देकर वाजपेयी को जन्मदिन का तोहफा दिया गया है, लेकिन पिछले कई वर्षो से 25 दिसम्बर की तरह इस बार भी जन्मदिन के जश्न का कोई फोटो सामने नहीं आएगा। शायद वाजपेयी को यह पता नहीं होगा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। असल में वाजपेयी को भारत रत्न देकर भाजपा और नरेन्द्र मोदी की सरकार अपना राजनीति फायदा तलाश रही है। वाजपेयी को भारत रत्न देने पर किसी को भी कोई ऐतराज नहीं है। यहां तक कि कांग्रेस के नेता भी इस पर ऐतराज नहीं जता रहे है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर आम लोगों से वाजपेयी को क्यों छिपाया जा रहा है?  वाजपेयी यदि भाजपा के नेताओं को आशीर्वाद देने की स्थिति में है तो फिर आम लोगों को आशीर्वाद क्यों नही दिलाया जा रहा? आशीर्वाद नहीं तो कम से कम वाजपेयी के दर्शन तो कराए, देश की जनता भी यह देखना चाहती है कि भारत रत्न मिलने पर वाजपेयी कितने खुश है? उम्मीद है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में पहली बार मनने वाले वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर वाजपेयी का कोई फोटो देखने को मिलेगा। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्ष से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी भी स्मृतिविहिन जिन्दगी जी रहे है। इस प्रकार पूर्व मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस तथा जसवंत सिंह के भी यही हालात है।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment