त्रिपाठी जी ने तो दिखा दी स्मार्टनेश
पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर अजमेर स्मार्ट सिटी कब बनेगा? यह तो आना वाला समय ही बताएगा, लेकिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने अपनी और अपने विभाग की स्मार्टनेश का प्रदर्शन 17 दिसम्बर को किया। आमतौर पर यह माना जाता है कि किसी भी कार्य की क्रियान्विति में सरकारी विभाग ढीला रहता है, लेकिन त्रिपाठी ने विभाग की ओर से 17 दिसम्बर को 'अजमेर जिला दर्शन नामक पुस्तक को जारी किया, उसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 15 दिसम्बर के कार्यक्रम के रंगीन फोटो प्रकाशित किए। मात्र दो दिन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के फोटो पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर देना यह विभाग की स्मार्टनेश ही है। इस पुस्तक को स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने विधिवत रूप से जारी किया। देवनानी भी इस बात पर आश्चर्य प्रकट कर रहे थे कि पुस्तक में मुख्यमंत्री के दो दिन पहले के कार्यक्रम के रंगीन फोटो प्रकाशित हुए हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने अजमेर के पटेल मैदान में आयोजित भव्य समारोह में अपनी महत्त्वाकांक्षी भामाशाह योजना के कार्डों का वितरण किया था। इसके लिए देवनानी ने त्रिपाठी और जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। सरकार की उपलब्धियों से भरी इस पुस्तक में अजमेर जिले के विधायकों के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी गई है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
Wednesday, 17 December 2014
त्रिपाठी जी ने तो दिखा दी स्मार्टनेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment