कश्मीर के लिए जान देने को तैयार हैं नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आठ दिसम्बर को कश्मीर के श्रीनगर में ऐतिहासिक 'शेर-ए-कश्मीरÓ स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कश्मीर के विकास के लिए अपनी जान भी दे सकता हंू। मोदी ने अपने जोशपूर्ण भाषण में कहा कि पिछले दिनों में जब बाढ़ आपदा के समय यहां आया तो लोगों ने कहा कि राज्य सरकार को सहायता देने के बजाए केन्द्र सरकार स्वयं बाढ़ पीडि़तों की मदद करे। कश्मीर के लोगों ने राज्य सरकार (कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुला की सरकार है) के बजाए नरेन्द्र मोदी की सरकार पर भरोसा किया है। कश्मीरियों के इस भरोसे के खातिर में अपनी जान भी दे सकता हंू। उन्होंने कहा कि पिछले तीस वर्षों में कश्मीर को कुछ भी नहीं मिला। कभी कांग्रेस की तो कभी बाप-बेटे व बाप-बेटी क सरकार ने लूटा। इन वर्षों में आम लोगों के साथ-साथ 33 हजार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। गुजरात के कच्छ का उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि जिस प्रकार मुस्लिम बहुल कच्छ का विकास हुआ है, उसी प्रकार कश्मीर का विकास भी करने का अवसर दिया जाए। जो कच्छ पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है,उसमें विकास के समय पाकिस्तान की कोई चर्चा नहीं की और अब मैं कश्मीर के विकास के समय भी पाकिस्तान की चर्चा नहीं करना चाहता। मैं कश्मीरियों के दर्द को अच्छी तरह समझता हंू, इसलिए आपके हर सपने को पूरा करुंगा। मोदी के बयान पर कश्मीर के लोग कितना भरोसा करेंगे, यह तो विधानसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे, लेकिन मोदी ने अपनी ओर से कश्मीरियों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कश्मीर में अब तक जो मतदान हुआ, उसमें 70 प्रतिशत से भी ज्यादा कश्मीरियों ने भाग लिया, इससे यही लग रहा है कि इस बार कश्मीर के लोग बाप-बेटे और बाप-बेटी के बजाए मोदी के बयानों पर भरोसा कर रहे हैं। मतदान के प्रतिशत से उन अलगाववादियों को भी धक्का लगा जो कश्मीर को आजाद करने की मांग कर रहे हैं। रैली से पहले उम्मीद की जा रही थी कि हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं पर मोदी बोलेंगे, लेकिन मोदी ने आतंकवाद पर एक शब्द भी नहीं कहा। अलबत्ता अपनी जान देने की बात कह मोदी ने आतंकियों को भी संकेत दे दिया है कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। जो भी हो कश्मीर के चुनाव परिणाम देश की राजनीति पर असर डालने वाले होंगे।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
Monday, 8 December 2014
कश्मीर के लिए जान देने को तैयार हैं नरेन्द्र मोदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment