Wednesday 23 December 2015

अजमेर रेलवे स्टेशन पर पृथ्वीराज चौहान की वीरता और कबीर के दोहे नजर आएंगे।



केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अजमेर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक देने की स्वीकृति दे दी है। चूंकि अजमेर का अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व है, इसलिए यहां के रेलवे स्टेशन को ऐसा हेरिटेज लुक दिया जाएगा, जिसे देखकर यहां आने वाला हर व्यक्ति अपने मन में अमिट छाप लेकर जाए। जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि हेरिटेज लुक के अंतर्गत प्लेट फार्म की दीवारों पर चन्द बरदाई द्वारा लिखे गए पृथ्वीराज रासो महाग्रंथ की पंक्तियां और कबीर दास के दोहे अंकित किए जाएंगे। इसके साथ ही किशनगढ़ शैली की चित्रकारी भी दीवारों पर चित्रित की जाएगी। इसके लिए कलाकारों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम में जहां हेरिटेज के विशेषज्ञ शामिल है,वहीं सुप्रसिद्ध राजस्थानी साहित्यकार पद्मश्री चन्द्र प्रकाश देवल को भी शामिल किया गया है। यह टीम आगामी 28 दिसम्बर को अजमेर रेलवे स्टेशन परिसर का दौरा करेगी। इस योजना का व्यय अजमेर विकास प्राधिकरण करेगा। डॉ. मलिक ने बताया कि रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक देने में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने व्यक्तिगत रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री ने ही केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से वार्ता कर स्वीकृति प्रदान करवाई। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर को स्वचछ बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। 

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment