Saturday 26 December 2015

समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आटा-कम्बल भी मिल रहे हैं



शिविर में एक विधायक दम्पत्ति की अनूठी पहल
यदि किसी राहत शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर हो जाए और जरूरतमंद व्यक्ति  को कड़कड़ाती सर्दी में गर्म कम्बल तथा दस किलों आटा मिल जाए तो इससे बड़ी राहत क्या हो सकती है। ऐसी ही अनूठी राहत अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा और उनके पति समाजसेवी भंवरसिंह पलाड़ा उपलब्ध करवा रहे है। हालाकि सरकार की ओर से समय-समय पर ऐसे समाधान शिविर आयोजित होते है लेकिन ऐसे शिविरों के बाद भी ग्रामीणों की शिकायत बनी रहती है लेकिन पलाड़ा दम्पत्ति जो शिविर आयोजित कर रहे है उससे संबंधित गांवों के ग्रामीण संतुष्ट है। चूंकि अपने विधानसभा क्षेत्र में पलाड़ा दम्पत्ति का मान सम्मान और दबदबा है इसलिए शिविर में जहां सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते है वहीं ग्रामीण भी बड़ी संख्या में आते है। पलाड़ा दम्पत्ति का यह प्रयास होता है कि समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया जाए ताकि ग्रामीण व्यक्ति को सरकारी विभागों के धक्के न खाने पड़े। शिविर में कई बार जब अधिकारी ना नुकुर करते है तो पलाड़ा दम्पत्ति ही ऐसा रास्ता निकालते है जिससे परेशान ग्रामीण का काम हो ही जाए। शिविर में समस्याओं का समाधान तो सरकारी स्तर पर होता ही है साथ ही पलाड़ा दम्पत्ति निजी स्तर पर गर्म कम्बल और दस किलो आटा हर जरूरतमंद व्यक्ति को देते है। इसके लिए शिविर में पहले ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से सूची बनवाई जाती है। जिन ग्रामीणों का कोई सरकारी काम नहीं होता वे सर्दी में कम्बल और आटा लेने के लिए शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में अब तक अंधेरी देवरी और बांदनवाड़ा में ऐसे शिविर आयोजित किए जा चुके है जबकि आगामी 29 दिसम्बर को खरवा, 30 को देवलियाकलां, 6 जनवरी को मोयणा, 7 जनवरी को रामयालिया, 13 को जीवाणा, 15 को केरोट, 20 को सथाना, 21 को चापानेरी, 27 को बेगलियावास, 28 को पाडलियां, 3 फरवरी को रामगढ़ तथा 4 फरवरी को सिंगावल में शिविर रखे गए है। प्रत्येक शिविर में 3-4 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को आमंत्रित किया जाता है।
पहले भी चलाया गया था अभियान
श्रीमती पलाड़ा पूर्व में जब जिलाप्रमुख के पद पर थी, तब भी जिला प्रमुख आपके द्वार अभियान चलाया गया था। इस अभियान के शिविरों में अनाज और अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई तब इस अभियान की प्रशंसा तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी की थी। उल्लेखनीय कार्यों के लिए श्रीमती पलाड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment