Wednesday 2 December 2015

एडीए का अध्यक्ष बनने वाले भाजपाई फिर सक्रिय। परनामी के बयान से मामला गर्माया



प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी ने दो दिसम्बर को जयपुर में आयोजित एक समारोह में कहा कि भाजपा सरकार की 13 दिसम्बर को दूसरी वर्षगांठ से पहले प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां हो सकती हैं। परनामी के इस बयान से अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बनने वाले भाजपाई एक बार फिर सक्रिय हो गए। अध्यक्ष की दौड़ में शामिल सोमरत्न आर्य तो उस समारोह में उपस्थित ही थे, जिसमें परनामी ने यह बात कही। आर्य पूर्व में अजमेर निगम के डिप्टी मेयर रह चुके हैं। 2 दिसम्बर को सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आए शिवशंकर हेडा व सुभाष काबरा। राजनीतिक गणित के हिसाब से माना जा रहा है कि किसी महाजन को अध्यक्ष बनाया जाएगा। हेडा संघ के महानगर संघ चालक रह चुके हैं और उनकी सीएम वसुंधरा राजे से सीधी एप्रोच है। विगत दिनों हेड़ा ने सीएम से जयपुर में मुलाकात भी की थी। वहीं काबरा प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी के माध्यम से अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। हाल ही में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक में काबरा के नाम पर गंभीरता के साथ विचार हुआ। भाजपा के गत शासन में नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे धर्मेश जैन भी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। वहीं किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टांक भी अपने रसूकातों से दौड़ में शामिल हैं। मालूम हो कि प्राधिकरण की सीमा में पुष्कर व किशनगढ़ को भी शामिल किया गया है। हालांकि बी.पी. सारस्वत को दोबारा से अजमेर देहात भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन सारस्वत की निगाहें भी एडीए के अध्यक्ष पद पर लगी हुई हैं। सारस्वत भी सीएम राजे के लगातार सम्पर्क में हैं। सारस्वत को उम्मीद है कि अजमेर में वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल की आपसी खींचतान में एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं होगी। ऐसे में उनकी लॉटरी खुल सकती है।
कंवल प्रकाश और शेखावत के अच्छे दिन:-
हाल ही के नगर निगम चुनाव में भाजपा से बगावत करने वाले सुरेन्द्र सिंह शेखावत को भले ही भाजपा से निष्कासित कर दिया गया हो, लेकिन इसे राजनीति की तिगड़में ही कहा जाएगा कि शेखावत की पुत्री कनिका शेखावत को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। कनिका गत वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की महामंत्री भी रह चुकी है। तब कनिका परिषद की ही उम्मीदवार थी। पुत्री के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनने को शेखावत अपने अच्छे दिन मान रहे हैं। शेखावत ने सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं कि वे अजमेर की राजनीति में तूफान की तरह सामने आएंगे। वहीं अब तक शहर की राजनीति में उपेक्षित चल रहे भाजपा के नेता कंवल प्रकाश किशनानी इस बात से खुश हैं कि प्रदेश नेतृत्व में उन्हें जिला स्तर पर होने वाले भाजपा के प्रशिक्षण शिविरों में विशेषज्ञ के तौर पर भेजने का निर्णय लिया है। किशनानी सोशन मीडिया के महत्व पर अजमेर देहात के शिविर में विचार रख चुके हैं, जबकि अब जोधपुर के शिविर में भी किशनानी को आमंत्रित किया गया है। विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष परनामी ने जब गुपचुप तरीके से ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की थी, तब परनामी ने ब्रेकफास्ट किशनानी के स्वामी रेस्टोरेन्ट में ही किया था। इसके बाद से ही किशनानी भी स्वयं के लिए अच्छे दिन मान रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment