Saturday 26 December 2015

सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राम नाम मंत्र का जाप एक को



देश की चारों दिशाओं की सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों को ईश्वरीय ताकत देने के लिए अजमेर के आजाद पार्क में एक जनवरी को श्रीराम जय राम जय जय राम मंत्र का जाप किया जाएगा। मालूम हो कि आजाद पार्क में बनाई गई अयोध्या नगरी में 51 अरब राम नाम मंत्रों की पुस्तकों की परिक्रमा का कार्यक्रम गत 21 दिसम्बर से चल रहा है।
परिक्रमा आयोजन समिति के संयोजक सुनील दत्त जैन, सहसंयोजक कंवलप्रकाश किशनानी, सुभाष काबरा और उमेश गर्ग ने बताया कि एक जनवरी को दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक परिक्रमा स्थान पर ही राम नाम जप का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होगा। राम नाम जप आयोजन सीमाओं पर तैनात सैनिकों को ईश्वरीय शक्ति देने के लिए हो रहा है। चीन की सीमाओं पर हमारे सैनिक माइनस 50 डिग्री तापमान में तैनात रहते हैं तो राजस्थान के रेगिस्तान की सीमाओं पर सर्दी के दिनों में 50 डिग्री तापमान रहता है। सैनिकों को विषम परिस्थितियों में सीमाओं पर अपनी ड्यूटी देनी होती है। ऐसे में सैनिकों को आत्मबल के साथ-साथ ईश्वरीय शक्ति भी चाहिए। परिक्रमा स्थल पर नागरिकों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी दिन राम नाम मंत्र परिक्रमा कार्यक्रम का समापन भी होगा। अजमेर में यह पहला अवसर है कि जब इतने बड़े स्तर पर राम नाम मंत्र का आयोजन किया गया है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment