Monday 28 December 2015

राजनाथ सिंह और अनुपम खेर के बयानों का स्वागत होना चाहिए।


भारत के आम मुसलमानों के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने जो बयान दिए हैं, उनका राष्ट्रहित में स्वागत किया जाना चाहिए। 27 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सिंह ने बड़े गर्व से कहा कि भारत का कोई मुसलमान नहीं चाहता कि उसका बच्चा खूंखार आतंकी संगठन आईएस में शामिल हो। देश के गृहमंत्री का यह जज्बा बताता है कि वे अपने देश के नागरिकों पर कितना भरोसा करते हैं। सिंह ने यह बयान तब दिया है, जब लगातार खबरें आ रही हंै कि भारत के मुस्लिम युवक आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसको लेकर कुछ कट्टरपंथी संगठन दुष्प्रचार भी कर रहे हैं। ऐसे तत्वों का कहना है कि भारत में जो माहौल है, उसकी वजह से मुस्लिम युवक आईएस की ओर आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन ऐसी सभी धारणाओं को राजनाथ सिंह ने नकार दिया है। सिंह का यह भी कहना रहा कि आईएस जैसे संगठन मुस्लिम युवकों को भले ही कितना भी लालच दें, लेकिन हमारे युवक ऐसे लालच में कभी नहीं फसेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि दुनिया के जितने भी मुस्लिम देश हैं, उन सबके मुकाबले भारत में आम नागरिक सुकून के साथ रह रहा है। 
इसी प्रकार फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर अभियान की शुरुआत की है। खेर ने यह सवाल उठाया है कि कश्मीर में देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले मुसलमान सिक्ख, बंगाली, हिन्दू आदि लोग जाकर क्यों नहीं रह सकते? आज कश्मीर में रोजाना जो आतंकी वारदातें हो रही हैं, उसका मुख्य कारण यही है कि हमारा कश्मीर देश के दूसरे राज्यों से कटा हुआ है और इसका कारण सिर्फ धारा 370 का लागू होना है। 370 की वजह से ही 4 लाख हिन्दुओं को कश्मीर से पीट-पीट कर भगा दिया। जब हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है तो फिर कश्मीर में हिन्दू, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध आदि क्यों नहीं रह सकते? खेर ने कहा कि यह अजीब बात है कि कश्मीर को छोड़कर देश के दूसरे प्रांतों में धर्मनिरपेक्षता की बात कही जाती है और कश्मीर में धारा 370 की आड़ में सिर्फ एक समुदाय के व्यक्तियों को ही रहने का अधिकार दिया जाता है। जब कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं तो फिर देश से अलग क्यों है? आजादी के समय जिन हालातों में कश्मीर में धारा 370 लागू की गई थी, वे हालात अब नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 370 लगे रहने से देश के आम मुसलमानों का कोई फायदा नहीं है। हम यदि देश में धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं तो चार लाख हिन्दुओं को भी कश्मीर में अपने घरों में बसाना चाहिए। मैं इसको लेकर कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जनजागरण करुंगा। खेर और राजनाथ सिंह ने जो ताजा बयान दिए हैं, उन्हें वर्तमान परिपेक्ष में अनेक समस्याओं का समाधान माना जाना चाहिए। 

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment