गत 5 मई को मेरे ब्लॉग में नगर निगम अजमेर के नवनियुक्त सीईओ एच.गुइटे का फोटो शेयर किया गया था। इस फोटो में गुइटे अपने पसंदीदा डॉग के साथ बैठे हैं। इस फोटो के बाद प्रदेश के प्रमुख बीड़ी उद्योगपति और कांग्रेस के युवा नेता हेमंत भाटी ने भी अपना एक फोटो वाट्स-एप पर पोस्ट किया है। इस फोटो में हेमंत भाटी एक शेर के साथ बैठे हैं। फोटो के बारे में भाटी का कहना है कि यह फोटो थाईलैंड के कंचनपुरी टाइगर टैम्पल का है। यहां बौद्ध लामा शेरों को डॉग की तरह ही पालते हैं। टैम्पल में आने वाले पर्यटक शेरों केसाथ खेलते भी हैं। कारोबार के कारण उन्हें भी वर्ष दो-चार बार थाईलैंड जाना होता है। तब वे कंचनपुरी जाकर शेरों के साथ खेलते हैं। टैम्पल के शेर बोद्ध लामाओं के इशारों पर घरेलू डॉग की तरह ही मनोरंजन करते हैं। वे तो चाहते हैं कि एक टाइगर को अजमेर वाले घर में डॉग की तरह रखें, लेकिन भारतीय कानून इसकी इजाजत नहीं देता है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
Monday, 11 May 2015
हम तो शेरों से खेलते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment