अजमेर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एम एम शर्मा को हटाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के अग्रिम संगठन माने जाने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ता पिछले दो माह से लगातार आंदोलन कर रहे है। अपनी ही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के जले पर नमक छिड़कते हुए उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला की जिम्मेदारी प्राचार्य शर्मा को ही दे दी। इससे एबीवीपी कार्यकर्ता आग बबूला हैं। कोई पचास लाख रुपए खर्च कर होने वाली कार्यशाला का उद्घाटन भी 30 मई को सराफ ही करेंगे, इसीलिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है कि पुष्कर के निकट अनंता रिसोट में होने वाली कार्यशाला में यदि सराफ आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने 27 मई को भी कलेक्ट्रेट के बाहर सराफ का पुतला जलाया। पिछले दो माह से जिस तरह से भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे भाजपा सरकार की ही जग हसाई हो रही है। खुद कार्यकर्ताओं ने कहा कि सराफ के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है, इधर सराफ के आने से पहले ही इंजीनियरिंग कॉलेज में तोडफ़ोड़ शुरू हो गई है। निकटवर्ती बड़लिया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन ब्लॉक में गत रात्रि को असामाजिक तत्वों ने दीवारनुमा बड़े कांच तोड़ दिए। प्राचार्य शर्मा को अच्छी तरह पता है कि कॉलेज में तोडफ़ोड़ करने वाले कौन है, लेकिन शर्मा में इतनी हिम्मत नहीं कि वे उन तत्वों के नाम पुलिस को बता सके। तोडफ़ोड़ के संबंध में सिर्फ साधारण सी शिकायत की गई है, अलबत्ता निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार का कहना है कि दो बड़े लोगों की लड़ाई का खामियाजा उसे उठाना पड़ रहा है। वहीं एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री चन्द्रभान गुर्जर, महानगर मंत्री हंसराज चौधरी ने कॉलेज में हुई तोडफ़ोड़ से अनभिज्ञता प्रकट की है। मालूम हो कि गत माह भी सराफ कॉलेज के वार्षिक समारोह में भाग लेने आना था, लेकिन अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते ऐन मौके पर सराफ ने अजमेर आना रद्द कर दिया था। सराफ की जगह स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने ही समारोह मेें मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। माना जा रहा है कि इस बार भी जो हालात बन रहे है, उसमें सराफ 30 मई को कार्यशाला के उद्घाटन में न आए।
एस.पी.मित्तल (spmittal.blogspot.in) M-09829071511
Thursday, 28 May 2015
सराफ के आने से पहले ही इंजीनियरिंग कॉलेज में तोडफ़ोड़ शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment