Wednesday, 13 May 2015

सीईओ ने दोनों मंत्रियों को बराबर आंका

अजमेर नगर निगम के सीईओ एच.गुइटे ने शहर के दोनों मंत्रियों वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल को बराबर आंका है। दोनों मंत्रियों के बीच छत्तीस के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए गुइटे ने 13 मई को देवनानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तीन अवैध कॉम्पलेक्सों को सीज किया और 14 मई को श्रीमती भदेल के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चार कॉम्पलेक्सों को सीज किया जाएगा। गुइटे ने 13 मई को उत्तर क्षेत्र के पुरानी मंडी स्थित अमित जैन, हाथीभाटा में बने नीरज खुराना तथा रामनगर स्थित गीता कॉलोनी में गोपाल राय के कॉम्पलेक्स सीज किए है जबकि 14 मई को दक्षिण क्षेत्र के आदर्शनगर में लालीबाई मंदिर के पास, सुभाष नगर में सलूजा साइकिल के सामने, खानपुरा रोड तथा एचएमटी के निकट पानी की टंकी के पास बने कॉम्पलेक्सों को सीज किया जाएगा। हालांकि निगम की इस सीज कार्यवाही के विरोध में व्यापारियों ने 15 मई को अजमेर बंद की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे गुइटे की कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीज कार्यवाही के दौरान भी निगम के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहते है। 15 मई को ही अवैध कॉम्पलेक्सों के मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। निगम ने हाईकोर्ट में 490 अवैध कॉम्पलेक्सों की सूची पेश कर रखी है। यदि निगम सीज की कार्यवाही नहीं करता है तो हाईकोर्ट से डण्डें पडऩे का डर है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment