Tuesday, 12 May 2015

नगर निगम की कार्यशैली को रलावता ने कोसा, शेखावत ने की प्रशंसा

देश के प्रमुख एबीपी न्यूज चैनल ने अपने कार्यक्रम देश का मूड में 11 मई को अजमेर के अजमेर क्लब में लाइव प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें कांग्रेस की ओर से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता तथा भाजपा कीओर से शहर भाजपा के महामंत्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भाग लिया। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के सवाल पर कांग्रेस की ओर से रलावता ने कहा कि नगर निगम ने सफाई का कार्य किया ही नहीं। आज भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और आम लोगों का जीना दुभर हो रहा है। यह बात कहते वक्त रलावता यह भूल गए कि नगर निगम में इस वक्त कांग्रेस का कब्जा है और कमल बाकोलिया कांग्रेस के ही मेयर हैं। सवाल उठता है जब रलावता यह मानते हैं कि कांग्रेस के शासन वाले नगर निगम में सफाई का काम नहीं होता है तो अगस्त माह में होने वाले चुनावों में किस मुंह से वोट मागेंगे। असल में रलावता को सिर्फ विरोध ही करना था, इसलिए यह भूल ही गए कि नगर निगम तो फिलहाल उन्हीं की पार्टी की है। इसी प्रकार भाजपा के शेखावत ने कहा कि सफाईका काम बहुत अच्छा हुआ है। गली कूचों तक में सफाई हुई है। शेखावत ने नगर निगम की प्रशंसा करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। शायद शेखावत को भी यह ख्याल नहीं रहा कि वर्तमान में नगर निगम में में कांग्रेस का कब्जा है। यदि कांग्रेस के मेयर कमल बाकोलिया ने सफाई का शानदार काम करवाया है तो फिर अगस्त के चुनावों में आम जनता भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को ही वोट देगी। प्रोग्राम के एंकर ने भी इन दोनों नेताओं से नगर निगम के कांग्रेसी बोर्ड के कामकाज पर कोई सवाल नहीं किया। कायदे से नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया और भाजपा की ओर से प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी को चैनल के प्रोग्राम में भाग लेना चाहिए था, लेकिन ये दोनों ही वरिष्ठ नेता जनता के सीधे सवालों का जवाब देने से बच गए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment